महंगे शौक और ऐशो आराम के लिए करते थे लूट

बायपास रोड पर लूट करने वाले बदमाश गिरफ्तार
36 घंटे में पुलिस ने लूट का मामला सुलझाया

इंदौर: बायपास रोड पर फरियादी से मोटरसाइकिल, मोबाइल और नकदी लूटने वाले बदमाशों को लसूड़िया पुलिस ने 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल और अपराध में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया किया है. दोनों आरोपी अपने महंगे शौक और ऐशो-आराम के लिए लूटपाट करते थे.पुलिस उपायुक्त जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि घटना सोमवार 20 जनवरी की रात करीब साढ़े 12 बजे थाना क्षेत्र में लूट की घटना हुई थी. जिसमें पुलिस ने तत्परता से 36 घंटे के अंदर ही लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का माल भी जब्त कर लिया है.

डीसीपी ने बताया कि सोमवार को थाने पहुंचे स्कीम नम्बर 134 बी ब्लाक आइडिया मल्टी में रहने वाले फरियादी रवि पिता संतोष कल्याणे ने पुलिस को बताया कि जब वह स्टार चौराहा, डीपीएस स्कूल के सामने सर्विस रोड पर पहुंचे थे, तो यहां तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें चाकू दिखाकर उनकी हीरो होंडा पैशन मोटरसाइकिल, ओप्पो मोबाइल और नकदी लूट ली थी. फरियादी द्वारा घटना का विरोध करने पर आरोपियों ने उसे चाकू मार कर घायल कर दिया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त संतोष सिंह और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह ने तत्काल बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिए थे. वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशनों पर सहायक पुलिस आयुक्त आदित्य पटले और थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.

भागने में गिरे बदमाश
टीम को रात को मुखबिर से सूचना मिली कि फरियादी की लूटी गई मोटरसाइकिल पर दो युवक निरंजनपुर सब्जी मंडी की ओर जा रहे हैं. पुलिस ने पीछा करते हुए न्यू लोहा मंडी के पास घेराबंदी इलियास कालोनी में रहने वाला 19 वर्षीय सलमान पिता सलीम खान, खजराना थाना क्षेत्र की गड़रिया की चाल सम्राट कालोनी में रहने वाला 18 वर्षीय सुनील पिता फतेह सिंह मेढ़ा ने भागने की कोशिश में बदमाश मोटरसाइकिल से गिर पड़े और घायल हो गए. बदमाशों ने निपानिया वाइन शॉप के पास एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने की घटना भी स्वीकार की. आरोपियों के खिलाफ पहले से कई मामलों में अपराध दर्ज हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

Next Post

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की ई-रिक्शा बरामद

Thu Jan 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आरोपी के खिलाफ पहले से हैं 14 अपराध दर्जे इंदौर:थाना एरोड्रम पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की ई-रिक्शा बरामद की है. आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर बाबुमुराई कॉलोनी […]

You May Like

मनोरंजन