इंदौर, 21 अक्टूबर (वार्ता) “डिवाइन” के नाम से पहचाने जाने वाले मशहूर रैपर विवियन विल्सन फर्नांडीज और उनकी टीम पर इंदौर में आयोजकों से निर्धारित धनराशि लेने के बावजूद कार्यक्रम नहीं करने का आरोप लगा है। इस संबंध में पुलिस के समक्ष शिकायत भी पहुंच गयी है।
शनिवार की रात्रि में यहां एक निजी शैक्षणिक संस्थान के परिसर में डिवाइन और उनकी टीम को अपना कार्यक्रम पेश करना था। परिसर में लगभग चार हजार लोग पहुंचे थे और लगभग नौ बजे कार्यक्रम शुरू होने का तय हुआ था। डिवाइन और उनकी टीम इंदौर पहुंचकर एक होटल में रुक गयी थी और आयोजक उनसे फोन पर लगातार संपर्क में थे। उन्हें लाने के लिए वाहन और वाहनचालक आयोजकों की ओर से मुहैया कराया गया था।
आयोजकों के मुताबिक डिवाइन की ओर से यह फोन बताया जाता रहा है कि वे आयोजनस्थल पहुंच रहे हैं, लेकिन वे वहां नहीं पहुंचकर हवाईअड्डा पहुंचे और रात्रि में ही भाग निकले। सूचना मिलने पर कुछ मीडिया कर्मचारी भी हवाईअड्डा पहुंचे, लेकिन डिवाइन ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की। इधर आयोजनस्थल पर डिवाइन के नहीं पहुंचने पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को निराशा हाथ लगी।
एक निजी कंपनी के माध्यम से डिवाइन का यह कार्यक्रम तय किया गया था। कंपनी के एक अधिकारी प्रत्यक्ष का कहना है कि डिवाइन और उनके साथियों ने वाहनचालक पर दबाव बनाया और वे आयोजनस्थल पर नहीं पहुंचकर हवाईअड्डा पर पहुंच गए। इस संबंध में आयोजकों की ओर से किशनगंज थाने में डिवाइन और उनकी टीम के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की गयी है। वहीं ऐरोड्रम थाने में वाहन चालक के साथ दुर्व्यवहार और मानसिक प्रताड़ना संबंधी शिकायत की गयी है।
कंपनी के अधिकारी का कहना है कि कार्यक्रम निर्धारित करते समय तय हुआ था कि डिवाइन 19 अक्टूबर की रात्रि में कार्यक्रम करने के बाद अगले दिन सुबह इंदौर से वापस जाएंगे। उनका कहना है कि लेकिन डिवाइन ने ऐसा नहीं किया और संभवत: उन्होंने 20 अक्टूबर को किसी और शहर में भी कार्यक्रम आयोजित करने का भी तय कर लिया। इसलिए वे यहां से भाग निकले। कंपनी का कहना है कि आयोजनस्थल पर बारिश जैसी स्थिति भी नहीं थी। उनका दावा है कि डिवाइन ने निर्धारित धनराशि कार्यक्रम के पहले ही पूरी ले ली थी।
पुलिस का कहना है कि कल रात की घटना के सिलसिले में प्राप्त शिकायतों को जांच में लिया गया है। वहीं इस संबंध में डिवाइन की ओर से सोशल मीडिया पर रविवार देर शाम तक कोई प्रतिक्रिया दिखायी नहीं दी।