आइसलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में टॉमसडॉटिर आगे

हेलसिंकी, 02 जून (वार्ता) आइसलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में महिला कारोबारी हल्ला टॉमसडॉटिर पूर्व प्रधानमंत्री कैटरीन जैकब्सडॉटिर से आगे चल रही है। यह जानकारी रविवार को प्रकाशित सभी निर्वाचन क्षेत्रों के आंशिक परिणामों के अनुसार दी गयी।

राष्ट्रीय प्रसारक आरयूवी की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 1 लाख 60 हजार वोटों में से 86 हजार 551 वोटों की गिनती के साथ सुश्री टॉमसडॉटिर को 32.4 प्रतिशत वोट मिले, जबकि सुश्री जैकब्सडॉटिर को 26.3 प्रतिशत वोट मिले।

छह निर्वाचन क्षेत्रों के साथ आइसलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में इस बार 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां चुनाव एक दौर में होता है इसलिए जिसे सबसे अधिक वोट मिलेंगे वह चुना जाएगा।

Next Post

विदेशी मुद्रा भंडार 2.03 अरब डॉलर गिरकर 646.7 अरब डॉलर पर

Sun Jun 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 02 जून (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, स्वर्ण, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में जबरदस्त कमी होने से 24 मई को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार […]

You May Like