चोटिल राशिद न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में टीम से हुए बाहर

काबुल (वार्ता) अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ी राशिद खान पीठ की चोट के कारण नौ सितंबर से भारत के उत्तर प्रदेश में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए टीम से बाहर हो गए हैं।

टीम प्रबंधन के अनुसार राशिद को पिछले महीने अफगानिस्तान के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट शपेजा क्रिकेट लीग (एससीएल) में स्पीन घर टाइगर्स (एसजीटी) के लिए खेलते समय चोट लगी थी।

राशिद ने एससीएल में 18 अगस्त से लगातार हुए सभी तीन मैचों छह विकेट लिए। अपने तीसरे मैच में राशिद ने एमो शार्क्स के खिलाफ एक संक्षिप्त मैच में अपनी टीम के लिए सिर्फ 26 गेंदों पर 53 रन बनाए। उस मैच के दौरान ही राशिद को पीठ में दर्द का अनुभव हुआ जिसके कारण वह दो दिन बाद एसजीटी के अगले मैच से भी बाहर हो गए थे।

राशिद पिछले वर्ष अक्टूबर-नवंबर में एकदिवयीय विश्वकप के ठीक बाद पीठ की चोट और उसके बाद की सर्जरी से भी गुजरे थे। इस चोट के कारण वह चार महीने तक क्रिकेट से बाहर रहे उसके बाद वह गत मार्च में आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी करने में सफल रहे और अपनी हालिया पीठ की परेशानी से एक हफ्ते पहले हंड्रेड में ट्रेंट रॉकेट्स का प्रतिनिधित्व करते हुए राशिद को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव का सामना करना पड़ा था। राशिद इस सत्र के अपने आखिरी दो मैच नहीं खेल पाए थे।

अफगानिस्तान टीम ने उत्तर प्रदेश में अपने घरेलू मैदान ग्रेटर नोएडा में अभ्यास शुरू कर दिया है। पहली बार दोनों टीमें टेस्ट मैच एक-दूसरे का सामना करेंगी। यह ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड पर खेला जाने वाला पहला टेस्ट भी होगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के तुरंत बाद अफगानिस्तान की टीम 18 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलने के लिए शारजाह के लिए रवाना होगी।

Next Post

नितेश,तरुण,सुकांत,सुहास,मनीषा, थुलसिमथी और पलक ने जीते बैडमिंटन मुकाबले

Fri Aug 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पेरिस (वार्ता) भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार, तरुण ढिल्लों, सुकांत कदम और सुहास यतिराज ने पुरुष एकल तथा मनीषा रामदास, पलक कोहली और थुलसिमथी मुरुगेसन ने महिला एकल के बैडमिंटन मुकाबलों में गुरुवार को जीत […]

You May Like