तीन घरों में चोरों का धावा

जेवरात, नगदी समेत लाखों का माल ले गए चोर

जबलपुर। शहर एवं ग्रामीण में चोरेां ने तीन घरों में धावा बोलते हुए सोने चांदी के जेवरात समेत लाखों का माल पार कर दिया। यह वारदातें अधारताल, पनागर, सिहोरा थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने तीनों ही मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।

अधारताल पुलिस ने बताया कि  निखित शाहनी 45 वर्ष निवासी जयप्रकाश नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कपड़े की दुकान चलाता है। अज्ञात चोर उसके सूने घर से  लोहे की सरिया, 2 नाले दार लोहे की पुरानी शीट  चोरी कर ले गया। इसी प्रकार पनागर थाने में पवन रजक 32 वर्ष निवासी लमती पनागर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि किचिन की दीवार में सेंध लगाकर चोर घुसे और आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी 20 हजार रूपये ले गए। सिहोरा पुलिस ने बताया कि अनुभव खरे 26 वर्ष निवासी नया मोहल्ला सिहोरा ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि 22 से 26 जुलाई की सुबह के बीच अज्ञा चोरे जेवर सोने की अंगूठी एवं नगदी 30 हजार रूपये चोरी कर ले गए।

Next Post

अधिवक्ता संघ मेरा परिवार, हमेशा रहूंगा साथ: तंखा

Tue Jul 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महिला अधिवक्ता कक्ष व प्रसाधन की स्वीकृत, 10 लाख की राशि प्रदान, कूलर भी लगेंगे जबलपुर। अधिवक्ता संघ मेरा घर है और जिसके साथ मैं पूर्व में भी था और आगे भी रहूंगा। संघ मेरा परिवार है। […]

You May Like