स्टालिन ने विदेश मंत्री से मछुआरों को श्रीलंका की हिरासत से रिहा कराने का आग्रह किया

चेन्नई (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने रविवार रात विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखकर राज्य के मछुआरों की गिरफ्तारी को रोकने और गिरफ्तार किए गए सभी मछुआरों और उनकी नावों को श्रीलंका की हिरासत से मुक्त कराने के लिए मजबूत और प्रभावी कूटनीतिक कदम उठाने का आग्रह किया।

श्री स्टालिन ने डॉ. जयशंकर को लिखे अर्ध-सरकारी पत्र में उनका ध्यान नेदुनथीवु के पास आज श्रीलंकाई नौसेना द्वारा 17 मछुआरों और उनकी नावों को पकड़े जाने की एक और घटना की ओर आकर्षित किया। ये मछुआरे शनिवार को रामेश्वरम मछली लैंडिंग सेंटर से मछली पकड़ने के लिए निकले थे।

उन्होंने कहा, ‘हमारे मछुआरों को हिरासत में लिए जाने और उनकी नावों को जब्त किए जाने से तटीय समुदायों में गंभीर संकट और अनिश्चितता पैदा हो गई है।’

श्री स्टालिन ने कहा, ‘मैंने बार-बार दोहराया है कि इस जटिल मुद्दे को कूटनीतिक रूप से हल करने के लिए ठोस और सक्रिय कदम उठाए जाने चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मैंने 27 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपे गए ज्ञापन में इसे भी एक अनुरोध के रूप में प्रस्तुत किया है।’ श्री स्टालिन ने कहा, ‘इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि हमारे मछुआरों की गिरफ्तारी को रोकने के लिए मजबूत और प्रभावी कूटनीतिक उपाय शुरू करें और श्रीलंकाई अधिकारियों से सभी गिरफ्तार मछुआरों और उनकी मछली पकड़ने वाली नौकाओं की तत्काल रिहाई सुनिश्चित करें।’

Next Post

अमन, देव, समीर लखनऊ साइकिलिंग के नये चैंपियन

Mon Sep 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ, (वार्ता) अमन, देव मिश्रा व समीर सिंह ने लखनऊ जिला साइकिलिंग चैंपियनशिप-2024 में अपने-अपने वर्गो में चमक बिखेरते हुए चैंपियन बने जबकि रवि सिंह व कुसुमलता राठौर ने क्रमश: पुरुष व महिला एलीट रोड रेस वर्गो […]

You May Like