विक्टोरिया अस्पताल में ओपीडी में दिखाने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी
जबलपुर इन दिनों जिले में बदलते मौसम के कारण बीमारियों का खतरा भी दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण जिला अस्पताल विक्टोरिया में सुबह से ओपीडी में दिखाने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। दिन में कड़ी धूप और रात में गुलाबी ठंडक होने के साथ लोगों के स्वास्थ्य में असर पड़ रहा है। जिसमें सर्दी जुकाम, उल्टी और बुखार के मरीज भी यहां पर पहुंच रहे हैं। जिसको लेकर जिला अस्पताल विक्टोरिया में लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।
संक्रमण के कारण बढ़ रहे मरीज
बदलते मौसम के कारण तो यहां पर लोगों को बीमारी हो रही है। लेकिन उसके अलावा किसी एक व्यक्ति को होने वाली बीमारी संक्रमण के कारण दूसरों तक फैल रही है,जिसके कारण भी यहां मरीज बढ़ते जा रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि मरीजों की संख्या संक्रमण के कारण बढ़ रही है,जिससे अगर घर में किसी को सर्दी- जुखाम है तो वही सर्दी जुकाम दूसरे व्यक्ति को लग रहा है। जिसके कारण सभी की तबीयत बिगड़ जाती है।लेकिन नॉर्मल दवाई से यह जल्दी ठीक भी हो रही है।