जबलपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत नियमित प्रवास क्रम के तहत रात करीब आठ बजे जबलपुर पहुंचे। वे चित्रकूट से यहां आए हैं। उन्होंने संघ कार्यालय केशव कुटी में रात्रि विश्राम किया, जहां संघ के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा केशव कुटी में शुक्रवार की सुबह से ही बैठकों का दौर शुरू हो गया था। डॉक्टर मोहन भागवत ने अलग-अलग प्रकल्पों और संगठनों से जुड़े हुए लोगों के साथ चर्चा की, हालांकि किन पदाधिकारी के साथ किन बिंदुओं पर चर्चा की गई है.
इसको लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा कोई भी औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। डॉक्टर मोहन भागवत का यह प्रवास महत्वपूर्ण है क्योंकि वह तीन दिनों तक महाकोशल में रहने वाले हैं और इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंथन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में प्रवास की व्यवस्था रहती है, जिसमें संघ से जुड़े हुए लोग समय-समय पर अलग-अलग स्थान पर प्रवास करते रहते हैं और विभिन्न बिंदुओं पर मंथन करते हैं।