बदमाशों ने पुराने साथी को घेरकर ताबड़तोड़ किए वार
जबलपुर:रांझी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने गैंग के पुराने साथी को घेरकर चाकुओं से गोद दिया। दरअसल घायल ने गैंग का सदस्य बनने से मना कर दिया जिससे बौखलाएं बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर दिए और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। बाद में घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मण बंजारा निवासी खमरिया का शुक्रवार सुबह रांझी पहुंचा था जहां एक दुकन से उसने कुछ समान खरीदा। इसी दौरान पनागर निवासी कुख्यात बदमाश रूपेंद्र साहू अपने तीन अन्य साथियों के साथ कार से पहुंचा जहां उसने लक्ष्मण से गैंग में पुन: शामिल होने के लिए कहा तो लक्ष्मण ने साफ मना कर दिया ये बात उसे इतनी नागवार गुजरी की उसने साथियों के साथ मिलकर लक्ष्मण पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयाऔर बदमाश फरार हो गए। घायल को रांझी अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने उसकी हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
शादी के बाद छोड़ दी थी गैंग
रांझी थाना प्रभारी रमन सिंह ने बताया कि लक्ष्मण बंजारा करीब पांच साल पहले रूपेन्द्र साहू की गैंग का सदस्य था लेकिन शादी के बाद उसने गैंग छोड़ दी थी और दूध बेचने का काम शुरू कर दिया था। रूपेन्द्र वापस गैंग में शामिल होने के लिए लक्ष्मण पर दबाव बना रहा था जिसको लेकर उसने चाकूबाजी की।
पनागर-खमरिया का शातिर बदमाश है आरोपी
आरोपित रूपेन्द्र पनागर और खमरिया का शातिर बदमाश है, जिसके खिलाफ कई अपराध दर्ज है। चाकूबाजी की वारदात सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने रूपेन्द्र, सतीश, नीटू बंजारा अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।