अन्ना हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल जप्त
जबलपुर: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर साथियों के साथ मिलकर अपने पुराने गुर्गे अनिराज उर्फ अन्ना नायडू की हत्या के मामले में टीकमगढ़ से गिरफ्तार किए गए कुख्यात गैंगस्टर छोटू चौबेे से पुलिस ने रिमांड के दौरान वारदात में प्रयुक्त पिस्टल जप्त कर ली है। दो दिन की रिमांड खत्म होने पर शुक्रवार को उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।विदित हो कि अनिराज नायडू उर्फ अन्ना पिता स्व. अरूण नायडू 34 साल निवासी पीर बक्स लाईन रसल चौक की गोली मारकर हत्या की गई थी। लाश 1 दिसम्बर 23 को माढ़ोताल थाना अंतर्गत ग्रीन सिटी कठौंदा कम्पोस्ट प्लांट के पास तालाब में मिली थी। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर पूर्व में कामरान अली निवासी नया मोहल्ला एवं अनुश्रेय राय निवासी रुद्राक्ष पार्क लाल बिल्डिंग को गिरफ्तार किया था जांच में पाया गया था कि अनिराज नायडू उर्फ अन्ना पूर्व में छोटू चौबे की ही गैंग में था, परंतु छोटू चौबे के विरोधियों के साथ अनिराज नायडू उर्फ अन्ना का उठना बैठना ज्यादा हो गया था और अनिराज उर्फ अन्ना अपनी अलग गैंग बनाकर छोटू चौबे को चुनौती देने लगा था ।
इसी बात से छोटू चौबे, अन्ना नायडू से शत्रुता रखने लगा था। जिसके बाद प्लान बनाकर अनिराज उर्फ अन्ना नायडू की हत्या कर दी गई थी। कुख्यात अपराधी छोटू उर्फ सुयश चौबे को जिला टीकमगढ कें ग्राम खरगूपुरा से गिरफ्तार कर पुलिस ने दो दिन की रिमांड में लिया। इस दौरान उसने बताया कि हत्या के बाद उसने मुंबई, इंदौर, सागर, टीकमगढ़ समेत अन्य ठिकानों पर फरारी काटी है। चौबे ने पूछताछ में यह भी बताया कि आपसी रंजिश को लेकर 30 सितम्बर 2023 को पुरानी बस्ती ग्वारीघाट में रतन यादव पर भी उसने अपने साथियोंं की मद्द से गोली चलवाई थी। इस प्रकरण में भी उसे आरोपी बनाया गया।
कुख्यात अपराधी छोटू उर्फ सुयश चौबे को रिमांड में लेने के बाद पुलिस ने उसे आश्रय देने वाले एवं फायनेंसर के सम्बंध में भी पूछताछ की। इसके साथ ही रिमांड के दौरान एक पिस्टल को भी जप्त कर लिया गया है। विदित हो कि कुख्यात अपराधी छोटू चौबे के खिलाफ 29 अपराध हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, बलवा, अवैध वसूली, आम्र्स एक्ट, घर में घुसकर मारपीट तोडफ़ोड़ जैसे संगीन अपराध दर्ज है।