सिंगरौली: योगासन भारत एवं सुसंस्कार सोशल डेवलपमेंट सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में महाशिवरात्रि पावन पर्व तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर दिन शुक्रवार को निगाही में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने महाशिवरात्रि पर्व एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ के साथ सभी ने अपनी बाते रख देश एवं समाज के विकास में महिलाओं के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया गया और इस दिवस को यादगार बनाया गया।
इस महिला दिवस पर समाज में अपना महत्वपूर्ण समय निकालकर कार्य करने में अपनी भूमिका निभाने वाली योग प्रशिक्षक एवं योग जजेज महिलाओ को शाल एवं फल देकर उनका सम्मान एवम उत्साह वर्धन किया गया । वही उपस्थित महिलाओं ने कहा कि हम सभी लोग मिलकर देश, समाज के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने और कंधे से कंधा मिलाकर समाज के बीच कार्य करने का प्रयास करे । कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रमुख अतिथियों ने उपस्थित सभी मात्रशक्तियों को महाशिवरात्रि पावन पर्व एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।
इन्हें किया गया सम्मानित
इस मौके पर योगासन भारत सिंगरौली संरक्षक विश्व भरण द्विवेदी, योगासन भारत एवं भारत स्वाभिमान के अध्यक्ष डॉ. आरण्डी पाण्डेय, जिला योग समिति योग आयोग मध्य प्रदेश सिंगरौली अध्यक्ष डॉ. अश्वनी तिवारी , राष्ट्रीय योग जज स्वप्निल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष गज मोचन सिंह, जन अभियान जिला समन्यवक राज कुमार विश्वकर्मा, सुसंस्कार सोशल डेवलपमेंट सोसायटी जिला कार्यक्रम समन्यवक श्रीनिवास श्रीवास्तव, योग शिक्षक निगाही पुष्पलता सिंह, योग शिक्षक बैढऩ आकांक्षा पाठक, परामर्शदाता एवं कवियित्री शालिनी श्रीवास्तव, जिला योग समिति बैढऩ ब्लाक कोषाध्यक्ष रचना सोनी, सदस्य अपर्णा मिश्रा , उर्मिला पटेल, जिला योग समिति जिला कार्यकरिणी सदस्य ओम प्रकाश तिवारी, जन अभियान परिषद से कोमल वैश्य, योग प्रशिक्षक आशा त्रिपाठी, शाबरा खान, रिशु सिंह , रानू प्रधान, किरण यादव, सुषमा दुबे, संगीता पटेल सहित समाजसेवी सुरेश गिरी व कई सम्मानित लोग मौजूद रहे ।