कमर्जी पुलिस ने 7 लाख 22 हजार का मशरूका किया जप्त

* तुर्रा पहाड़ में घेराबंदी कर 720 सीसी नशीली सिरप के साथ पांच आरोपियों को पकड़ा

नवभारत न्यूज
कमर्जी 26 जुलाई। अवैध नशे के विरूद्ध सीधी पुलिस की कार्यवाही अभियान स्तर पर जारी है। कार्यवाही करते हुये सीधी पुलिस ने 1 लाख 22 हजार रूपये कीमती 720 सीसी नशीली कफ सिरफ 5 नग एंड्रॉइड मोबाईल कीमती 1 लाख एवं परिवहन मे प्रयुक्त वाहन बोलेरो कीमती 5 लाख कुल कीमती 7 लाख 22 हजार रूपयो के जप्त करते हुये 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस महानिरीक्षक रीवा, जोन रीवा डॉ. महेंद्र सिंह सिकरवार एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक रीवा क्षेत्र, रीवा साकेत प्रकाश पाण्डेय द्वारा रीवा जोन के समस्त जिलों को मादक पदार्थों के अवैध विक्रय परिवहन एवं संग्रहण करने वालो के विरुद्ध कारवाही हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी कमर्जी उनि पवन सिंह के नेतृत्व मे कमर्जी पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुये 720 सीसी नशीली कफ सिरफ 5 नग एंड्रॉइड मोबाईल एवं परिवहन मे प्रयुक्त वाहन बोलेरो वाहन कुल कीमती 7 लाख 22 हजार रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई। पुलिस के अनुसार दिनांक 25 जुलाई 2024 को थाना प्रभारी कमर्जी को दौरान देहात भ्रमण जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मऊगंज तरफ से एक बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 53 जेडसी 1239 में अवैध नशीली कफ सिरफ लेकर 4-5 व्यक्ति सीधी तरफ आ रहे है। थाना प्रभारी कमर्जी द्वारा मुखविर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उनके निर्देशन में थाना की एक टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान तुर्रा पहाड रवाना हुआ। जैसे ही राजपूत ढाबा के पहले पहुंचे तभी एक सफेद कलर की बोलेरो तेजी से मऊगंज रोड से आती दिखी जो पुलिस की गाडी को आता देखकर अपनी गाडी को बीछी पतेर रोड से ही ग्राम पाठ रोड तरफ मोड़ कर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर स्टाफ व गवाहानो की मदद से दौडकर पकड़ा गया। बोलेरो वाहन को चेक करने पर उसमे पांच लोग बैठे थे जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमश: अमोल तिवारी पिता स्व. रोहिणी प्रसाद तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी गाडा थाना कोतवाली सीधी, आशीष पटेल पिता हनुमान प्रसाद पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी विठौली थाना अमिलिया, आकाश सिंह पिता संतोष सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी करगिल थाना जमोडी, अम्बिकेश सिंह पिता गेंदलाल सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी लोहार चौकी मडवास थाना मझौली, राहुल तिवारी पिता राकेश तिवारी उम्र 25 वर्ष निवासी गाडा कोतवाली सीधी का होना बताये। मौके पर वाहन की तलाशी ली गई जिसमें तीन नीले रंग की बोरी में बंधी हुई कार्टून मिले, जिसको खोलकर चेक किया गया जिसमें कुल 6 नग खाकी कलर के कार्टून पैक पायी गयी जिन्हे खोलकर देखे जिसमे ओनरेक्स कफ सिरफ मिली, जिसकी गिनती करने पर 720 नग कीमती 122400 रुपए की मिली जिसे समक्ष गवाहो के जप्त किया जाकर संदेहियों से उक्त नशीली कफ सिरफ के रखने एवं परिवहन के संबंध वैध कागजात की मांग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किये। आरोपियों का उक्त कृत्य स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8/21/22 एवं मप्र ड्रग कन्ट्रोल एक्ट 5/13 के तहत अपराध पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 720 नग ऑनरेक्स कफ सिरफ कीमती 122400 एवं एक नग बोलेरो कीमती 5 लाख एवं 5 नग एंड्रॉइड मोबाइल फोन कीमती 01 लाख कुल कीमती 7 लाख 22 हजार समक्ष गवाहो कें जप्त कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है। उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कमर्जी उनि पवन सिंह, सउनि शिशुपाल सिंह, नीरज सिंह, मुकेश रावत, संदीप चतुर्वेदी एवं कमर्जी थाना स्टाफ का अहम योगदान रहा।

Next Post

पन्ना जिले में सड़क हादसों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी चिंताजनक, अमानगंज मार्ग मे सर्वाधिक हादसे

Fri Jul 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पन्ना ब्यूरो पन्ना जिले में विगत एक वर्ष के दौरान लगातार सड़क हादसों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। वहीं अमानगंज रोड़ सड़क हादसों के मामले में सबसे आगे हैं। जिले में लगभग हर दूसरे दिन कोई गंभीर […]

You May Like