
शिवपुरी, 14 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाने में पदस्थ एक सहायक उप निरीक्षक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिन्हें उपचार के लिए पहले कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तथा हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल शिवपुरी लाया गया और बाद में ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने उनका नाम राकेश बंजारा बताया है। राकेश बंजारा का कहना है कि कथित रूप से कोलारस के थाना प्रभारी तथा दो-तीन पुलिस कर्मी उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं तथा ऐसे मामले में कार्रवाई के लिए दबाव बना रहे हैं, जिसकी उन्हें जानकारी भी नहीं है। इसकी शिकायत उनके द्वारा उच्च अधिकारियों से भी की गई है। पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले की जांच करने के लिए बताया गया है।