ब्रेकिंग…
इंदौर. शुक्रवार की शाम जय भवानी नगर रोड स्थित परमानंद हॉस्पिटल के सामने अंधगति से आ रही एक कार ने तीन बाइक सवारों को रौंद दिया. टक्कर कार सवार का नियंत्रण कार पर नहीं होने से कार आसपास खड़ी रिक्शाओं को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सभी घायलों को इलाज के लिए पास के ही क्लाथ मार्केट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.