17 की जमानत जब्त, 460 डाक मत पत्र हुए रिजेक्ट  

जबलपुर: लोकसभा चुनाव के लिए डाकमत पत्र के माध्यम से भी मतदान किया गया था। जिसमें जबलपुर लोकसभा सीट पर कुल 2571 डाक मत पत्र के माध्यम से वोटिंग की गई थी। जिसमें 1412 वोट बीजेपी को मिले,वहीं कांग्रेस को 567 वोट मिले हैं।  लेकिन 460 डाक मतपत्र रिजेक्ट कर दिए गए हैं। बाकि के अन्य प्रत्याशियों को वोट मिले थे।  वहीं  चुनाव लड़ रहे वे सभी उम्मीदवार अपनी निक्षेप राशि या सुरक्षा निधि गंवा बैठें जिन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुल डाले गये वैध मतों के छठवें हिस्से से कम या बराबर मत रहे।

कुल वैध मतों के 16.66 प्रतिशत अथवा छठवें हिस्से से कम या बराबर मत मिलने पर उम्मीदवार द्वारा नाम निर्देशन पत्र के साथ जमा की गई निक्षेप राशि जप्त कर ली जायेगी। इस राशि को वापस नहीं किया जायेगा। विदित हो कि लोकसभा का चुनाव लडऩे के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 25 हजार रूपए और अनुसूचित वर्ग के प्रत्याशियों को 12 हजार 500 रूपए की सुरक्षा निधि नामजदगी का पर्चा दाखिल करते वक्त जमा करानी होती है।  कांग्र्रेस भाजपा प्रत्याशियों को छोड़ बाकी 17 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।
 प्रत्येक राउंड में कांग्रेस को मिले 30 हजार से कम वोट
लोकसभा चुनाव के मतगणना सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गई थी। जिसमें सबसे पहले डाक मत पत्र की गिनती की गई,वहीं उसके बाद ई वी एम के द्वारा मतों की गिनती की जा रही थी। जिसमें सभी विधानसभा के राउंड के हिसाब से मतगणना चल रही थी। जिसमें एक फाइनल राउंड के माध्यम से सभी प्रत्याशियों की वोटिंग का अंतर बताया जा रहा था। जिसमें पाया गया कि सभी 19 राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव को 30 हजार से कम वोट ही मिले हैं। जिसमें सर्वाधिक 27892 वोट पांचवे राउंड की गिनती में मिले थे।

Next Post

हर राउंड में प्रवीण पाठक को लगा झटका

Wed Jun 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: सुबह 8 बजे से एमएलबी कॉलेज में जैसे ही ईवीएम ने परिणाम उगलना शुरू किए तो पहले ही राउंड से कांग्रेसी खेमे में मायूसी छाने लगी और दोपहर तक यही सिलसिला देखने को मिला। कांग्रेस के […]

You May Like