अमरवाड़ा मे मुख्यमंत्री ने आदिवासी कार्यकर्ता के घर किया पत्तल में भोजन

अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
छिंदवाड़ा,अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आदिवासी कार्यकर्ता के घर सुरलाखापा गांव में भोजन किया पारंपरिक तरीके से माहुल की पत्तल में देशी भोजन परोसा गया मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव में एक जनसभा करने पहुंचे थे इस दौरान वे सबसे पहले आदिवासी कार्यकर्ता अखिलेश धुर्वे के घर पहुंचे वहां पारंपरिक तरीके से जमीन में बैठकर भोजन किया भोजन माहुल के पत्ते से बनी पत्तल में पारंपरिक तरीके से भरोसा गया जिसमें दोने भी रखे गए थे इसमें कुटकी का भात कढ़ी मक्के की रोटी और भर्ता भरोसा गया सीएम ने कहा कि यह भारत की परंपरा है अगर गांव में जाओ और गांव के हिसाब से भोजन न करो तो गांव में आना बेकार है।

Next Post

गंदगी के बीच जीना दुश्वार, सड़क पर मचा कीचड़ घिसट रहा सिस्टम

Fri Jul 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email तड़प रही जनता, जिम्मेदार बेखबर सालीचौका नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 09 का मामला नरसिंहपुर ( सालीचौका)। एक ओर केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं और देश […]

You May Like