अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
छिंदवाड़ा,अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आदिवासी कार्यकर्ता के घर सुरलाखापा गांव में भोजन किया पारंपरिक तरीके से माहुल की पत्तल में देशी भोजन परोसा गया मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव में एक जनसभा करने पहुंचे थे इस दौरान वे सबसे पहले आदिवासी कार्यकर्ता अखिलेश धुर्वे के घर पहुंचे वहां पारंपरिक तरीके से जमीन में बैठकर भोजन किया भोजन माहुल के पत्ते से बनी पत्तल में पारंपरिक तरीके से भरोसा गया जिसमें दोने भी रखे गए थे इसमें कुटकी का भात कढ़ी मक्के की रोटी और भर्ता भरोसा गया सीएम ने कहा कि यह भारत की परंपरा है अगर गांव में जाओ और गांव के हिसाब से भोजन न करो तो गांव में आना बेकार है।
You May Like
-
3 months ago
मार्क रूटे अगले नाटो महासचिव होंगे
-
5 months ago
एसडीएम के आदेश पर सिविल कोर्ट का आदेश बंधनकारी
-
2 weeks ago
दो साल से छुपकर काट रहा था फरारी