मृतक श्रमिकों के परिजनों को सांत्वना देने जायेंगे जनप्रतिनिधि

० राज्य मंत्री के साथ सांसद सीधी एवं धौहनी विधायक परासी, दियाडोल एवं कोटमा जाकर मृतकों के परिजनों को कल प्रदान करेंगे आर्थिक सहायता राशि
नवभारत न्यूज
सीधी 9 जुलाई। गुजरात के सूरत में 6 मंजिला भवन के धरासाई होने से सीधी जिले के मझौली क्षेत्र के पांच श्रमिकों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद से समूचा क्षेत्र मातम में डूबा हुआ है। मृतक श्रमिकों के परिजनों को सांत्वना देने 11 जुलाई को जनप्रतिनिधि उनके घर जायेंगे। इस दौरान मृतकों के परिजनों को शासन से मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुये सीधी सांसद डॉ.राजेश मिश्रा के निज सचिव ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह के साथ सीधी सांसद डॉ.राजेश मिश्रा एवं धौंहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम 11 जुलाई को सुबह 10 बजे परासी, उसके बाद दियाडोल एवं नगर परिषद मझौली के वार्ड क्रमांक 6 कोटमा जायेंगे। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। मृतक श्रमिकों के परिजनों से मिलकर जनप्रतिनिधि सांत्वना प्रदान करेंगे साथ ही शासन से मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि प्रदान करेंगे।
बताते चलें कि गुजरात राज्य के सूरत जिले के पाली गांव में 6 मंजिला भवन के धसकने से 6 जुलाई की दोपहर मझौली क्षेत्र पांच श्रमिकों की भी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। सोमवार की रात करीब 11:30 बजे सभी मृतक श्रमिकों के शव सीधी जिले के मझौली क्षेत्र स्थित गृहग्राम लाये गये थे। आज परिजनों द्वारा शवों का अंतिम संस्कार किया गया। इस हादसे में मझौली थाना के पुलिस चौकी मड़वास अंतर्गत परासी निवासी बंभोली केवट के दो पुत्र हीरामणि केवट 34 वर्ष व लालजी केवट 32, इनके रिश्तेदार दियाडोल निवासी सौखीलाल केवट के दो पुत्र शिवपूजन केवट 23 वर्ष व प्रवेश केवट 21 वर्ष तथा नगर परिषद मझौली के वार्ड क्रमांक 6 कोटमा टोला निवासी अभिलाष केवट पिता छोटेलाल केवट 32 वर्ष की मौत हो गई थी। हादसे की खबर श्रमिकों के गृह क्षेत्र में पहुंचने के साथ ही परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन काफी मातम में डूबे हुये हैं। कमाने वाले सदस्य की मौत के बाद उनके समक्ष आर्थिक संकट भी गहरा गया है।
००
आर्थिक सहायता दिलाने सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
सीधी सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने सूरत में सीधी जिले के पांच श्रमिकों की मौत के बाद प्रदेश के मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मृतक परिवारों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की मांग की थी। पत्र में पांचों मृतक श्रमिकों के नाम भेजे गये थे। साथ ही कहा गया था कि मेरे संसदीय क्षेत्र के ग्राम परासी, दियाडोल, कोटमा टोला विकासखण्ड मझौली जिला सीधी के मजदूर काम करने के लिये सूरत गुजरात गये थे। जिस घर में रूके थे वह मकान तेजी बारिश के कारण गिर गया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। सभी मृतकों का परिवार अति गरीब है ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री सहायता कोष से राशि प्रदान करने की कृपा करें।

Next Post

जिला पंचायत अधिकारियों की मनमानी एवं भ्रष्टाचार के विरूद्ध एकजुट हुये सदस्य, बैठक का किया बहिष्कार

Tue Jul 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पन्ना ब्यूरो :खास बातें: 1. जिला पंचायत अधिकारियों के मनमानी के विरोध में बैठक का बहिष्कार कर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन। 2. निर्माण कार्य स्वीकृत करने में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों की नहीं ली जाती है […]

You May Like