मौत का भय दिखाकर लगाई एक करोड़ की चपत

अंधविश्वास: ढोंगी बाबाओं ने 14 प्रेत, कुण्डलियों में दोष बताकर ऐंठी रकम
जबलपुर: जमीन में 14 प्रेत होने और कुण्डलियों में देाष बताकर पूजा पाठ करने के साथ मौत का डर दिखाकर ढोंगी बाबाओं ने एक करोड़ से अधिक की एक परिवार को चपत लगा दी। पीडि़ता ने मामले शिकायत सीधे पुलिस अधीक्षक से की। जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह से श्रीमती शकुन्तला बातव निवासी अनंतारा तिलहरी ने  शिकायत की थी कि  उसके पुत्र विजेन्द्र बातव की सोशल मीडिया पर मित्रता अरुण दुबे एवं वरुण दुबे से सन् 2016 में हुई थी खुद को ज्योतिश शास्त्री बताकर दोनों उसके घर पर सभी सदस्यो से मिल थे एवं कुछ दोष कुण्डलियों में बताकर 50-60 हजार रुपये की पूजा कराई थी।

कुछ दिनों बाद उन्होने बताया कि हमारे एक दण्डी स्वामी जी है जो किसी से मिलते नही है किन्तु सभी समस्याओं का समाधान कर देते है। आप उन्हे पत्र लिखे और हम उन तक पहुंचाएगें, कुछ दिनों बाद वे दोनों स्वामी जी का जबाब लेकर आए, स्वामी जी ने पत्र में लिखा की आपकी जमीन पर 14 प्रेत है , उन्हे स्थान देना होगा अन्यथा आपके कोई कार्य नही बनेगे। इस बात पर उन्होने पूजा के नाम से हमसे एक लाख रुपये लिये थे। इसके बाद घर में वास्तु दोष, ग्रह क्लेश एवं चौदाह प्रेत व घर के सदस्यों को मृत्यु दोष का भय बताकर पूजा पाठ के नाम पर गुप्त दान करने को कहकर अलग अलग समय में  अरूण दुबे, वरूण दुबे, सचिन उपाध्याय द्वारा कुल एक करोड़ रूपये से ज्यादा की राशि लेकर धोखाधड़ी की गयी है।
 सैकड़ों टन सोना होने का भी दिया झांसा
पीडि़ता ने बताया कि कुछ दिन बाद अरुण व वरुण ने बताया कि स्वामी को आपकी जमीन पर सैकडों टन सोना चांदी दिखा है जो एक नाग द्वारा संरक्षित है इसके चलते दोनों भाईयो ने हमसे पूजा के नाम पर 6 लाख रुपये एवं जेवरात भी लिये थे।
दुबई के नाम पर भी ठगी
पीडि़ता के मुताबिक लाकडाउन के समय व इसके पहले से ये दोनो वरुण दुबे , अरुण दुबे , संजीव बनकर उसे व उसके बेटे विक्की बातव एवं पति  गुलाबचंद बातव   से करीब 45 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर चुके है और अभी भी झूठ बोलकर आयात निर्यात व दुबई का पैसा दिखाकर  मोटी रकम व संपत्ति हडपना चाहते है दोनो ने धोखे से ब्लेंक चैक भी ले लिये है और  पुत्र के ससुराल में अवैध संबंध बताकर मानहानि भी की है ।
अरूण-वरूण समेत सचिन पर दर्ज हुआ प्रकरण
सम्पूर्ण जांच पर पंडित अरूण दुबे एवं वरूण दुबे दोनों निवासी अंबेडकर चौक के पीछे शांति नगर दमोहनाका थाना गोहलपुर, एवं सचिन उपाध्याय  के खिलाफ गोराबाजारथाने में विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

Next Post

ओटीपी बताते ही खाते से उड़ गए 45 हजार

Wed Jul 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज जबलपुर: स्वयं को एचडीएफसी बैंक कर्मी बताकर एक जालसाज महिला ने युवती को फोन कर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के लिये ओटीपी की जानकारी लेने के बाद खाते से 45 हजार रूपए […]

You May Like