त्योहारी मांग से खाद्य तेलों में तेजी, चीनी-गुड़ महंगा

नयी दिल्ली 20 अक्टूबर (वार्ता) विदेशी बाजारों में गिरावट के बावजूद के बावजूद स्थानीय स्तर पर त्योहारी मांग बरकरार रहने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में 620 रुपये प्रति क्विंटल तक की तेजी रही जबकि दाल-दलहन में मिलाजुला रुख वहीं चीनी और गुड़ के भाव चढ़ गए।

 

तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का नवंबर वायदा सप्ताहांत पर 133 रिंगिट लुढ़ककर 4317 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। इसी तरह नवंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 1.36 सेंट की गिरावट के साथ 42.53 सेंट प्रति पौंड बोला गया।

 

इस दौरान सरसों तेल 620 रुपये, सूरजमुखी तेल 72 रुपये, सोया रिफाइंड 147 रुपये, पाम ऑयल 366 रुपये और वनस्पति तेल 182 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया। वहीं, मूंगफली तेल में 18 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट रही।

 

सप्ताहांत पर सरसों तेल 16116 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल 18314 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी तेल 14358 रुपये प्रति क्विंटल, सोया रिफाइंड 15018 रुपये प्रति क्विंटल, पाम ऑयल 12454 रुपये प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 15677 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।

 

Next Post

ईरान पर किसी भी इजरायली हमले का मिलेगा करारा जवाब: अरागची

Sun Oct 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email तेहरान, 20 अक्टूबर (वार्ता) ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने शनिवार को कहा कि ईरान के खिलाफ किसी भी इजरायली हमले का मतलब खतरे की रेखा को पार करना होगा और इसका माकूल जवाब दिया जायेगा। […]

You May Like