जिले का बॉक्सिंग नोडल केंद्र है मॉडल स्कूल बैहर
नवभारत न्यूज बालाघाट
स्कूल शिक्षा विभाग की संभाग स्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन जबलपुर में किया गया था जहाँ जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए बालाघाट दल में शामिल शासकीय मॉडल स्कूल बैहर के छात्र छात्राएं भी सम्मिलित हुए थे ने जबलपुर में अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया एवं शालेय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता हेतु चयन सूची में आयु वर्ग 17 वर्ष में खुशी ब्रह्मनोटे, असनत पंद्रे, अदिती बिसेन, आदित्य सैयाम एवं 19 वर्ष में राहुल मेरावी ने अपना नाम अंकित कराकर जिले एवं संस्था का नाम गौरवान्वित किया, इस अवसर पर प्राचार्य सुनील कुमार खोबरागड़े ने बताया कि मॉडल स्कूल बैहर जिले के शिक्षा विभाग के अंतर्गत बॉक्सिंग खेल का नोडल केंद्र भी बनाया गया है, इसी के तहत विद्यालय एवं इसके अधीन छात्रावासों में बॉक्सिंग, जुडो, ताइक्वांडो आदि का छात्र छात्राओं को नियमित अभ्यास कराया जा रहा है, चयनित खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक पीयूष तोमर, राजेश बमहुरे एवं समल परते को जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय, जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक गिरी एवं विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार खोबरागड़े बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।