एजीएंडपी प्रथम और थिंक गैस ने दो ब्रांडों के विलय की घोषणा की

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (वार्ता) सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) क्षेत्र में दो प्रमुख ब्रांड एजीएंडपी प्रथम और थिंक गैस का विलय हो गया है और ये अब एक सिंगल ब्रांड- थिंक गैस के तहत परिचालन करेंगे। इंडिया एनर्जी वीक के दौरान आज यह घोषणा की गयी।
मिश्रित ब्रांड के नए रूप का अनावरण एक समारोह के दौरान पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामकीय बोर्ड (पीएनजीआरबी) के अध्यक्ष डा अनिल कुमार जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर थिंक गैस के अध्यक्ष अमितव सेनगुप्ता और थिंक गैस के प्रबंध निदेशक और सीईओ अभिलाष गुप्ता और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) क्षेत्र में दो प्रमुख ब्रांड एजीएंडपी प्रथम और थिंक गैस अब एक सिंगल ब्रांड- थिंक गैस के तहत परिचालन करेंगे और परिचालन कार्यक्षमता का उपयोग करते हुए बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाएंगे। अब विलय के बाद यह ब्रांड 10 राज्यों के 50 जिलों को कवर करते हुए 18 करोड़ से अधिक की आबादी को सेवाएं देगा।
पीएनजीआरबी के अध्यक्ष ने इस मौके पर कहा, “मैं एजीएंडपी प्रथम और थिंक गैस को उनके विलय उपरांत नई ब्रांड पहचान थिंक गैस बनने पर उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि भारत की वृद्धि को बल देने वाले टिकाऊ विकास के लिए यह नया ब्रांड एक ऊर्जा पारितंत्र का निर्माण करेगा।”
नए ब्रांड की लांचिंग पर थिंक गैस के अध्यक्ष ने कहा, “एजीएंडपी प्रथम और थिंक गैस के इस रणनीतिक ब्रांड विलय से हम हमारे संयुक्त ब्रांड को एक नई ऊंचाई पर ले जा सकेंगे और एक अग्रणी ऊर्जा कंपनी के तौर पर हमारी स्थिति मजबूत होगी। थिंक गैस के नए ब्रांड के तहत हमारा लक्ष्य इस देश में सबसे बड़े प्राकृतिक गैस नेटवर्कों में से एक का विकास करना और उसे स्थापित करना है।”
समूह की इकाइयां ग्रीनफील्ड सीजीडी व्यवसाय में सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) होगा। अगले आठ वर्षों में एक अरब डॉलर के निवेश के साथ समूह की इकाइयों की योजना अपने नेटवर्क का विस्तार की है जिससे 3,24,000 वर्ग किलोमीटर के दायरे में 2,000 से अधिक सीएनजी स्टेशनों के एक मजबूत नेटवर्क का निर्माण होगा और 18 करोड़ से अधिक ग्राहकों की जरूरतें पूरी की जा सकेगी।

Next Post

एयरटेल ने किया नोकिया के साथ 5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस डिवाइसे के विस्तार के लिए करार

Wed Feb 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 12 फरवरी (वार्ता) दूरसंचार सेवायें प्रदान करने वाली कंपनी भारती एयरटेल ने पूरे भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंच सुनिश्चित करने के लिए 5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) और वाई-फाई सल्यूशन के विस्तार हेतु नोकिया और […]

You May Like

मनोरंजन