सूर्यदेव ने नहीं दिए दर्शन, सुबह से लगी बारिश की झड़ी
जबलपुर। सावन में बारिश की झड़ी लगी हुई है। सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से रविवार को मौसम की रंगत बदली रही। सुबह से ही बारिश की झड़ी लगी हुई है। सूर्य देव ने दर्शन नहीं दिए। दोपहर में गर्जन के साथ झमाझम बारिश भी हुई। अभी बारिश का क्रम रुक कर जारी है। सीजन में अब तक 606.9 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई तक बीकानेर, कोटा, दमोह, पेण्ड्रा रोड़, बालासोर से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है। उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर माध्य समुद्र से 7.6 किमी की ऊंचाई तक दक्षिण पश्चिम की ओर झुकते हुए एक चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। वहीं विरुपक हवाओ का क्षेत्र पर माध्य समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किमी के बीच ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुकाव के साथ अवस्थित है। दक्षिण गुजरात से लेकर उत्तरी केरल तटों तक माध्य समुद्र तल पर अपतटीय ट्रफ अवस्थित है।
बरगी बान्ध के सात गेट खुलेंगे-
रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने कल सोमवार 29 जुलाई की दोपहर एक बजे इसके इक्कीस में से सात जलद्वारों को औसतन 1.07 मीटर ऊंचाई तक खोला जायेगा और इनसे 35 हजार 552 क्यूसेक ( घनफुट प्रति सेकंड ) पानी की निकासी की जायेगी । परियोजना प्रशासन ने अलर्ट जारी कर बांध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट एवं घाटों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने की अपील की है ।