छत्तीसगढ़ में नक्सली दंपति ने आत्मसमर्पण किया

दंतेवाड़ा 12 सितम्बर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल ”घर वापस आईये अभियान” अंतर्गत बुधवार को कामयाबी मिली।

पुलिस उपमहानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, महानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल राकेश कुमार और पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष नक्सली दंपति ने आत्मसमर्पण किया। नक्सलियों की मलांगीर एरिया कमेटी अंतर्गत रेवाली आरपीसी के तहत डीएकेएमएस सदस्य गंगा कुहरामी ने घर वापसी की।

गंगा सुकमा जिला अंतर्गत ग्राम पोरदेम का निवासी है।रेवाली आरपीसी की चेतना नाट्य मंडली सदस्या हिडमे कुहरामी, पति गंगा कुहरामी ने भी आत्मसमर्पण किया। हिड़में सुकमा जिला अंतर्गत गादीरास थाना के ग्राम पोरदेम की निवासी है। दंपति नक्सली विचारधारा के प्रचार-प्रसार में सक्रिय थे। इसके साथ ही नक्सली बैनर – पोस्टर लगाने और रोड काटने में भी सक्रिय थे। उक्त सफलता में सीआरपीएफ की यूआईसी 231वीं बटालियन का सराहनीय योगदान था। आत्मसमर्पित नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि दी गई।

 

Next Post

येचुरी का शव एम्स को दान किया जाएगा

Thu Sep 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 12 सितंबर (वार्ता) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने गुरुवार को कहा कि पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी के पार्थिव शरीर को जनता के दर्शन के लिए शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय पर रखा जाएगा तथा […]

You May Like