दंतेवाड़ा 12 सितम्बर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल ”घर वापस आईये अभियान” अंतर्गत बुधवार को कामयाबी मिली।
पुलिस उपमहानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, महानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल राकेश कुमार और पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष नक्सली दंपति ने आत्मसमर्पण किया। नक्सलियों की मलांगीर एरिया कमेटी अंतर्गत रेवाली आरपीसी के तहत डीएकेएमएस सदस्य गंगा कुहरामी ने घर वापसी की।
गंगा सुकमा जिला अंतर्गत ग्राम पोरदेम का निवासी है।रेवाली आरपीसी की चेतना नाट्य मंडली सदस्या हिडमे कुहरामी, पति गंगा कुहरामी ने भी आत्मसमर्पण किया। हिड़में सुकमा जिला अंतर्गत गादीरास थाना के ग्राम पोरदेम की निवासी है। दंपति नक्सली विचारधारा के प्रचार-प्रसार में सक्रिय थे। इसके साथ ही नक्सली बैनर – पोस्टर लगाने और रोड काटने में भी सक्रिय थे। उक्त सफलता में सीआरपीएफ की यूआईसी 231वीं बटालियन का सराहनीय योगदान था। आत्मसमर्पित नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि दी गई।