तेंदूखेड़ा, नरसिंहपुर : बिजली की समस्यायों को लेकर आये दिन उपभोक्ताओं की शिकवा शिकायतें हमेशा बनीं रहतीं हैं निराकरण की दिशा में उचित क्रियान्वयन ना होने के कारण उपभोक्ता किसान विद्युत कार्यालय में देखे जाते हैं। ऐसे अनेकों उदाहरण यहां पर देखने सुनने को मिलते हैं। कुछ उपभोक्ता कृषकों का कहना है कि हमारे खेत के ट्यूब बेल में 3 एच पी की विद्युत मोटर डाली गई है जिसके बिल भी और कनेक्शन भी उसी आधार पर शुल्क देकर कराया गया था लेकिन अब बिल और लोड 4 या 5 हार्सपावर के आ रहे हैं।ऐसी स्थिति में हम सभी कृषक परेशान बनें हुए हैं। चूंकि विद्युत विभाग के लाइन मेन जब विद्युत मोटर चेक करने गये थे उस समय उन्हें बताया जाना चाहिए था। सीधे बिल थमा दिये जाने से किसान उपभोक्ता परेशान हो रहें हैं। विद्युत कार्यालय में भी जाओ तो वहां पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता ऐसी स्थिति में किसान मानसिक रूप से परेशान बना हुआ है। किसानों ने तत्काल प्रभाव से व्यवस्था में सुधार की मांग की है।
झूल रही विद्युत केबिल
तेंदूखेड़ा के मुख्य सड़क मार्ग पर विद्युत लाइन की केबिल लाइन झूल रही है जिससे आने वाले समय में बड़ी दुर्घटना की आशंका बनीं हुई है। पीड़ित उपभोक्ताओं द्वारा भी विद्युत कार्यालय में जाकर अपनी शिकायत बता दी है और मौखिक रूप से लाइन मेन को भी बताया है।इस मुख्य सड़क मार्ग पर आये दिन भारी बाहनों के साथ अनाज भरने के लिए ट्रक खड़े होते हैं लेकिन केबिल लाइन के कारण परेशानी हुआ करती है। चूंकि यह समस्या लंबे समय से बनीं हुई है।
इनका कहना है
इन विषयों को लेकर शिकायतें हमारे पास भी आईं हैं जब हमारे कर्मचारियों द्वारा खेतों में क्यू आर कोड लगानें के लिए जाते हैं उस समय जांच के दौरान जो लोड मशीन बताती है उसी हिसाब से आन लाइन फीडिंग कर दी जाती है और संबंधित किसान को बता दिया जाता है। बड़े हुए लोड के बिल बढ़कर और घटे हुये लोड के बिल कम होकर भी आ रहें हैं। जहां तक सवाल मुख्य सड़क मार्ग पर केबिल लाइन का है तो यहां पर खंबों की समस्या बनीं हुई है फिर भी गाडरवारा से टीम बुलाकर शीघ्र सुधार होगा।
-व्ही के सोनी, ऐई विद्युत कार्यालय तेंदूखेड़ा