भिंड:मध्यप्रदेश के भिंड जिले की देहात थाना पुलिस ने डेढ़ वर्ष पूर्व एक किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को डेढ़ वर्ष पहले उदोतपुरा गांव के एक खेत में एक किशोरी का शव मिला था। मृतिका के गले में उसके दुपट्टा से फांसी लगाकर हत्या की गयी थी। घटना की जांच के बाद पुलिस ने नीरज बघेल और उसके साथी सालिगराम को कल गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी नीरज बघेल ने बताया कि उसका किशोरी से प्रेम प्रसंग था, लेकिन किशोरी द्वारा उसके साथ धोखा दिया गया, जिससे वह गुस्से में आकर अपने साथी सालिगराम के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में हत्या कर दी