ओवर टेक कर बाइक को रौंद पलटा मालवाहक, दो की मौत

रिंग रोड निर्माणाधीन ब्रिज के नीचे हुआ दर्दनाक हादसा

जबलपुर। पनागर थाना अंतर्गत पर रिंग रोड़ निर्माणाधीन ब्रिज के नीचे एक तेज रफ्तार मालवाहक ओवर टेक करते हुए बाइक को रौंद दिया और अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे मेें बाइक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं लोडिंग वाहन चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक अभिषेक पटैल 29 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर रांझी ने रिपेार्ट दर्ज कराई  मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन ए 7759 एवं उसके जीजा मनीष पटैल 38 वर्ष निवासी बरौदा हड़ा थाना पाटन, अपने दोस्त जुगल कोल 42 वर्ष निवासी बरौदा हड़ा को मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 केएल 3910 से बैठाकर ग्राम कूड़ा कंजई मामा ससुर के यहां जा रहे थे। वह पीछे अपनी मोटर सायकल से एवं उसके आगे जीजा मनीष पटैल अपनी मोटर से थे। जैसे ही ग्राम बरौदा से पुरैना रोड़ पर रिंग रोड़ निर्माणाधीन ब्रिज के नीचे पहुंचे तभी जबलपुर तरफ से आ रही स्वराज माजदा क्रमांक एमपी 20 जेड पी 3294 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसकी गाड़ी को ओवर टेक करते हुये उसके जीजा मनीष पटैल की मोटर सायकल में टक्कर मारते हुये माजदा स्वराज गाड़ी को रोड़ में पलटा दिया जिससे उसके जीजा मनीष एवं जुगल कोल दब गये जिससे दोनेां को चोटें आयीं उसने 108 एम्बुलेंस बुलाकर राहगीरों की मदद से दोनों को निकालकर इलाज के लिए मेडिकल लेकर गया जहां डाक्टर ने चैक कर दोनों को मृत घोषित कर दिया।

इधर सडक़ हादसों में एक की मौत, छह घायल

पाटन, माढ़ोताल और पनागर में हुए अलग-अलग सडक़ हादसो में एक युवक की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन घायल हो गए। पनागर पुलिस ने बताया कि दिनेश सिंह राजपूत 35 वर्ष निवासी ग्राम गुलैंदा थाना पनागर को ग्राम सिंगौद आम रोड़ में सडक़ दुर्घटना में घायल होने से महेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा मेडिकल कॉलेज लाया गया था डाक्टर ने चैक कर दिनेश सिंह राजपूत को मृत घोषित कर दिया। इसी प्रकार माढ़ोताल थाना अंतर्गत कटंगी रोड नगना मोड़ के पास  ट्रक क्रमांक एमएच 40 वाई 1301 की टक्कर से बाइक सवार साहिल बर्मन 18 वर्ष निवासी ग्राम भरतरी एवं उसका दोस्त शांतनु बर्मन को चोटें आ गई।इसी प्रकार कटंगी थाना क्षेत्र में  कार क्रमांक एमपी 16 जी ए 1638 की टक्कर से  मिठाईलाल अहिरवार, रामशरण अहिरवार, शील कुमार अहिरवार, को चोटें आ गई।

Next Post

भागलपुर से किसान सम्मान निधि का वितरण करेंगे मोदी

Fri Feb 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 21 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त जारी कर […]

You May Like

मनोरंजन