जबलपुर: शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए विगत 1 माह में 410 शराब पीेकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वाहनों को जप्त कर प्रकरण तैयार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये गये हैं।
सडक़ दुर्घटना में कमी लाने के लिए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा प्रतिदिन चैकिंग पॉइंट लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए आदेशित किया गया हैं। प्रतिदिन रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक चैकिंग प्वाईट लगाये जाकर समस्त थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों को शराब पीेकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।