बोले: जनता को मुद्दों से भटका राजनीति करने पर विश्वास रखती है भाजपा
विधानसभा घेराव को लेकर कांग्रेस ने बैठक में बनाई रणनीति
जबलपुर: मोहन सरकार अपने ही किए हुए वादे नहीं निभा सकती हैं, उन्होंने जो वादा पत्र चुनाव के समय जनता तक पहुंचा था उसमें से एक वादा आज 1 साल पूरे हो जाने के बाद भी पूरा नहीं कर सके क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जनता को मुद्दों से भटकाकर राजनीति करने पर विश्वास रखती है। यह बातें हरदा के विधायक एवं जबलपुर के प्रभारी आर के दोगने ने रसल चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के प्रथम दिन प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में 16 दिसंबर को होने जा रहे विधानसभा घेराव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित में कहीं। बैठक में विस घेराव को लेकर रणनीति बनाई गई।
कांग्रेस नेता दिनेश यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश में झूठ का चेहरा दिखा कर भाजपा ने इस चुनाव को लड़ा हैं क्योंकि जनता को शिवराज सिंह चौहान पर भरोसा था लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री ना बनाकर भाजपा ने बहुत बड़ा छलावा किया है। वरिष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत गुर्जर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से झूठ की आड़ में राजनीति कर रही है एक तरफ लोग महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी हिंदू मुस्लिम का दिखावा कर अपनी राजनीतिक रोटी सेक रही है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने बताया कि एक तरफ किसान परेशान है दूसरी तरफ नौजवान परेशान है घर में महिला परेशान है रोड में चलने वाली बालिका असुरक्षित है लेकिन भारतीय जनता पार्टी इन सबसे परे होकर राजनीति कर रही है।
सह प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आज मध्य प्रदेश का किसान एक तरफ खाद और यूरिया के लिए परेशान है तो दूसरी तरफ फसल उगाने के बाद उसे बेचैलियों को बेचना पड़ रहा है क्योंकि सरकार ना तो उनकी लागत का पैसा दे रही है और ना ही उनका समय पर भुगतान कर रही है जिस वजह से उनको अपनी जीविका चलाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। तत्पश्चात जबलपुर प्रभारी एवं सह प्रभारी ने कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में ऐसा लिया एवं महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इस बैठक में गुड्डू चौबे, रज्जू सराफ, आजम अली खान, अभिषेक चंदेल, रिंकू यादव, डिक्की जॉन, प्रमोद पटेल, सतीश तिवारी, कमलेश यादव, अमरीश मिश्रा, अतुल बाजपेई, गुड्डू नबी, याकूब अंसारी, कलीम खान, अमर रजक, अख्तर अंसारी, अमरचंद बावरिया, आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।