इंदौर:नगर निगम द्वारा करोड़ों रूपए के बजट से निर्माण की गई पक्की सड़के मुख्य मार्गों या पॉश कलोनी में ही दिखाई देती हैं. जब शहर की उन बस्तियों का चक्कर लगाया जाए तो यहा दिखता है कि आम जनता कई तरह की समस्याओं से परेशान होती दिखाई देती है.वार्ड क्रमांक 40 जहां कई बस्तियां बसी हुई है इनमें कई ऐसी है, जहां पिछले कई वर्षो से लोगों ने सुविधा के नाम पर विकास नहीं देखा है. रोबोट चौराहे से कुछ दूरी अंदर की तरफ इस वार्ड सोहराब कॉलोनी में जाते ही लगता है कि अभी-अभी बरसात हुई है. बारह महीने क्षेत्र की पूरी सड़क कीचड़ से सनी हुई रहती है. इनमें बिलबिलाते हुए कीड़े साफ देखे जा सकते हैं.
कुछ देर खड़े रहने पर मच्छरों का हमला हो जाता है. आसपास के क्षेत्रों से पानी बह कर सोहराब कॉलोनी में पहुंच कर गलियों से गुज़रते हुए रोबोट चौराहे तक पहुंच जाता है. क्षेत्र में एक और त्रुटी पाई गई. यहां गलियों में उतार-चढ़ाव इतना है कि बरसात के पानी की निकासी की व्यवस्था भी नहीं है. बताया जाता है कि करीब पंद्रह वर्ष पूर्व जन सहयोग से यहां पक्की सड़क का कार्य किया गया था लेकिन समय रहते यहां निर्माण बदहाली की भेट चढ़ गया. अब बस्ती के बीच सिर्फ कीचड़ ही शेष रह गया. कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला. क्षेत्र स्तर पर पार्षद और अधिकारियों की मीटिंग भी हुई. हर बार यही बात सामने आती है कि नगर निगम के पास ठेकेदार को देने के लिए पैसा नहीं है. फिर भी निगम अधिकारी अपनी झूठी वाहवाही बटोरने में लगे रहते हैं.
इनका कहना है
पक्की सड़क का तो नामोंनिशान नहीं बचा. जब क्षेत्र में नल चलते है सब दूर इससे ज़्यादा कीचड़ हो जाता है. यही हालत पूरे साल बनी रहती है. कई बार शिकायत की लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं हुई.
– लतीफ खान
गंदगी से क्षेत्र में कई तरहा के कीड़े और जंतु फैल रहे हैं. जो सीधे क्षेत्र वासियों के स्वास्थ्य पर असर डाल रहे हैं. इनमें ज़्यादातर बच्चे हैं जिनको कई तरह की बीमारी ने जकड़ा हुआ है.
– सईदा बी
पार्षद ना तो सुनवाई करते है न ही क्षेत्र में आते है. उनका मानना है कि उन्हें यहां से वोट नहीं मिलते लेकिन सवाल यह है कि निगम विकास के लिए है फिर इस तरफ ध्यान क्यों नहीं दे रही.
– इकबाल पटेल
जल्द मिलेगी पक्की सड़क
सोहराब कॉलोनी के आसपास सड़क का कार्य किया जा चुका है. यही क्षेत्र है जहां विकास कार्य की रूप रेख बन चुकी है. पहले हम उन क्षेत्र में सीवरेज लाईन डालने का कार्य करेंगे जिसका टेंडर कुछ ही दिनों में लगने वाला है. उसके बाद जल्दही क्षेत्र वासियों पक्की सड़क मिलेगी.
– पुष्पेंद्र पाटिदार