नई दिल्ली, (वार्ता) इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माता कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने वर्ष 2024 में 52.4 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ वैश्विक ओएलईडी टेलीविजन टीवी बाजार में लगातार बारहवें वर्ष भी अपना दबदबा कायम रखा है।
बाजार शोध कंपनी ओमडिया की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, लगातार 12वें साल एलजी ने प्रीमियम टीवी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत रखते हुए उच्च गुणवत्ता, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)-संचालित पर्सनलाइजेशन और बेहतरीन विज़ुअल एक्सपीरियंस के लिए ओएलईडी तकनीक की क्षमताओं को और आगे बढ़ाया है।
रिपोर्ट के मुताबिक एलजी ने वर्ष 2024 में 31.8 लाख ओएलईडी टीवी इकाई शिप कीं, जिसमें सिर्फ चौथी तिमाही में ही 11 लाख इकाई की डिलीवरी हुई। यह दिखाता है कि कंपनी लगातार उपभोक्ता प्राथमिकताओं के अनुरूप अत्याधुनिक तकनीक पेश कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2023 में प्रीमियम टीवी सेगमेंट ( 1500 डॉलर और उससे अधिक कीमत वाले टीवी) में ओएलईडी टीवी की हिस्सेदारी 45 प्रतिशत थी, जो पिछले वर्ष की तुलना में 8.5 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती है। वर्ष 2025 तक यह आंकड़ा 50 प्रतिशत से अधिक होने की उम्मीद है, जिससे ओएलईडी टीवी उद्योग में एलजी की अग्रणी स्थिति और मजबूत होगी।
बड़े स्क्रीन आकार के प्रति बढ़ते रुझान के साथ 75 इंच और उससे अधिक आकार के ओएलईडी टीवी की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। वर्ष 2024 में एलजी ने इस श्रेणी में 57.5 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की, जिसमें 77 इंच, 83 इंच, 88 इंच और 97 इंच जैसे हाई-एंड मॉडल शामिल हैं।
एलजी लगातार अपनी ओएलईडी टेक्नोलॉजी को बेहतर बना रहा है। वर्ष 2024 में वैश्विक टीवी शिपमेंट 20.88 करोड़ इकाई तक पहुंचा, जिससे तीन साल बाद उद्योग में रिकवरी देखने को मिली। ओएलईडी टीवी शिपमेंट में आठ प्रतिशत सालाना वृद्धि हुई और यह आंकड़ा 60.7 लाख इकाई तक पहुंच गया। साथ ही एलजी के ओएलईडी और एलसीडी दोनों मॉडल मिलाकर कुल 2.26 करोड़ इकाई शिप हुए, जो वैश्विक टीवी बाजार के कुल राजस्व का 16.1 प्रतिशत है।