पीथमपुर में विरोध चरम पर 

लोग सड़कों पर उतरे , मौन रैली ,आज पीथमपुर बंद का आव्हान

 

संजय बाजपेई

 

पीथमपुर / धार ।यूनियन कार्बाइड भोपाल का जहरीला कचरा जलाने के लिए आज अल सुबह 4:30 बजे पीथमपुर पहुंच चुका है . सुबह से ही विरोध बढ़ता जा रहा है और हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं. स्कूली बच्चों सहित नागरिकों ने मौन रैली भी निकाली. पीथमपुर में यह विरोध अब सर्व दलीय हो चुका है .हाई कोर्ट में याचिका लगाने के लिए नगर पालिका का एक प्रतिनिधिमंडल जबलपुर पहुंच चुका है .कल 3 जनवरी को पीथमपुर बंद का आह्वान किया गया है . चप्पे चप्पे पर यहां पुलिस तैनात है .

 

 

 

 

 

सेक्टर एक तारपुरा पहाड़ी पर स्थित रामकी कंपनी जहां पर यूनियन कार्बाइड का कचरा आया है उसको लेकर जिला प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस बल लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।

सीएसपी विवेक गुप्ता ने बताया कि हमारी तरफ से सुरक्षा संबंधी सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं । वेस्ट निष्पादन कंपनी के आसपास 4 किलोमीटर तक मार्ग पर 100 से अधिक बेरिकेट्स लगा दिए गए हैं ।

कंपनी के आसपास दीवार पर सार्वजनिक सूचना लगाई गई हैं जिसमें दिवाल और उसके आसपास आना खतरनाक हैं अतः दूर रहे । साथ ही जहां दिवाल की हाइट कम हैं उसे और ऊंचा किया जा रहा हैं ।

 

स्थानीय बीजेपी नेता और पार्षद भी उतरे मैदान में

 

 

 

स्थानीय लोगों और कांग्रेस पार्टी ,नगरपालिका अध्यक्ष एवं विभिन्न पार्टियों के नेता व सामाजिक संगठन सक्रिय रूप से पिछले 15 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर सरकार को आड़े हाथों ले रहे थे किन्तु भाजपा के एक गुट के लोग इस मसले पर पूरी तरह मौन धारण किए सब कुछ देख रहे थे. जबकि बीजेपी के दूसरे गुट के निर्वाचित पार्षद और कांग्रेस के पार्षद न केवल खुद विरोध कर रहे बल्कि बीजेपी और संघ समर्थित युवा नेता निर्दलीय पार्षद पति एडवोकेट राजेश चौधरी द्वारा पीथमपुर रक्षा मंच के माध्यम से रैली निकालकर धरना प्रदर्शन में खुद कांग्रेस के नपा अध्यक्ष सेवंती सुरेश पटेल, उपाध्यक्ष पप्पू असोलिया सहित दर्जन भर जनप्रतिनिधि और कांग्रेसी शामिल हुए ।

 

आम लोगों का विरोध बढ़ते देख बुधवार शाम को बीजेपी के कद्दावर नेता और पार्षद संजय वैष्णव ने मीडिया को और सोशल मीडिया पर दो अलग अलग वीडियो जारी कर कचरे को पीथमपुर लाने का विरोध किया . तत्काल अपने सभी समर्थकों और बीजेपी नेताओं को बुलाकर परिषद के सहयोगी पार्षदों को भरोसे में लेकर बुधवार शाम को ताबड़तोब सर्वदलीय बैठक हुई और बैठक में सभी ने एक साथ उग्र आंदोलन की बात कहते हुए पीथमपुर में कचरे को न जलाने की बात कही ।

 

देर शाम हुई सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 3 जनवरी को पीथमपुर में व्यापक बंद का समर्थन किया जाए। इस अवसर पर उद्योगों को भी बंद रखने की अपील की गई ।

 

 

 

 

बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष पप्पू असोलिया, भाजपा नेता पार्षद संजय वैष्णव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भेरू मुकाती, जिला बीजेपी महामंत्री प्रकाश धाकड़ ,मेडिकल एसोसियन के अध्यक्ष कर्मकाल मंडल के अध्यक्ष अमृत जैन, पूर्व पार्षद सुभाष जायसवाल, पार्षद डॉक्टर राकेश असोलिया, पार्षद प्रेमचंद पाटीदार, उद्योगपति मनोज बाबा, संजय सोनी, पार्षद बालाराम मीणा, व्यवसाई बलवीर रघुवंशी, उद्योगपति नरेंद्र सालासर, कांग्रेस नेता नितिन पटेल, महेश पथरिया, कार्यवाहक नगर कांग्रेस अध्यक्ष परमेश्वर रघुवंशी, कैलाश सागर, संजय रघुवंशी, किशोर दहिया, नगर पालिका के 20 से अधिक पार्षद ,निजी स्कूल संचालक शामिल हुए.

 

 

यूनियन कार्बाइड का कचरा एक साथ नहीं जलेगा – विजयवर्गीय

 

इंदौर. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज बैठक में जानकारी दी की सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के पालन में कचरे का निष्पादन किया जा रहा है.कचरा एक साथ नहीं जलेगा . कचरा जलाने के बाद परिणाम की रिपोर्ट ,मानव के लिए कितनी हानिकारक, जल प्रदूषण और गैस कौन कौन सी निकल रही है, इसका अध्ययन करने बाद ही कोई निर्णय होगा .

 

 

जल्दबाजी से बचे सरकार – पटवारी

 

 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने में सरकार को जल्दबाजी करने से बचना चाहिए . यशवंत सागर तालाब जैसे मीठे पानी का स्रोत खत्म हो सकता है. यह राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि मानव हित का मामला है। पूर्व में कचरा जलाने के परिणाम सकारात्मक नहीं आए है.

 

 

समीक्षा करके जलाएं: ताई

 

पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी अपनी राय बताते हुए कहा कि यूनियन कार्बाइड का कचरा विशेषज्ञों की राय और समीक्षा करके जलाना चाहिए.

Next Post

थाने में रुचि लोधी ने बनाई रील, टीआई ने लिखा पढ़ी कर डाली

Thu Jan 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। पिछोर थाने में एक महिला ने रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने महिला को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। यह मामला जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। […]

You May Like

मनोरंजन