
जबलपुर। भेड़ाघाट थाना अंतर्गत दिघौरा में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि सौरभ गौड़ 18 वर्ष निवासी ग्राम दिघौरा ने सूचना दी कि बीती रात लगभग 9 बजे खाना खाकर परिवार सहित सो गये थे, वह मकान के अंदर वाले कमरे में सो रहा था। बड़े पिता कोमल गोंड़ का लड़का राजा गौंड़ एवं दादी दहलान में सो रहे थे। आज सुबह लगभग 5 बजे बड़ी मम्मी अनीता बाई ने आवाज लगाई कि राजा ने फांसी लगा ली है। वह उठकर देखा किचिन में पंखा के कुंदा से भाई राजा गौड़ 25 वर्ष फांसी पर लटका था।
