इंदौर: नेमावर रोड स्थित खिलौना फैक्ट्री में रविवार देर रात अचानक आग लग गई, जिससे तीन फैक्ट्रियों को नुकसान हुआ. आग इतनी तेजी से फैल गई कि सोमवार खबर लिखे जाने तक इसे पूरी तरह नहीं बुझाया जा सका. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है.
आग लगने के कारणों का पता लगाने और नुकसान का आंकलन करने के लिए प्रशासन ने मौके पर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.
