डीजे गाड़ी चालक पर दर्ज किया केस
इंदौर: आजाद नगर में दीवार गिरने से हादसा हो गया. सोमवार दोपहर एक यात्रा के दौरान डीजे वाहन की टक्कर से दीवार गिर गई. इस दौरान एक महिला दीवार के नीचे दब गई. घटना के बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया. महिला के बयान के बाद पुलिस ने डीजे वाहन के ड्राइवर पर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने पर केस दर्ज किया है.
आजाद नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डीजे गाडी एमपी 09 जीजी 6481 के ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के मामले में केस दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार दोपहर की है.
शांति नगर इलाके में पालकी यात्रा निकल रही थी. इस दौरान सुमन 50 पति अनिल मुजाल्दे घर के बाहर यात्रा देख रही थी. तब डीजे गाड़ी वाला तेज रफ्तार में गाड़ी लेकर आया और आठ फीट ऊंची दीवार में टक्कर मार दी, जिससे दीवार गिरा गई और सुमनबाई दब गई. सुमन को इलाके के लोग निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. पुलिस ने महिला के बयान लिए. जहां डीजे गाड़ी वाले की लापरवाही सामने आई. डॉक्टरों के मुताबिक महिला को सिर और पीठ में चोट आई है. अभी उसका उपचार चल रहा है. पुलिस के मुताबिक डीजे की गाड़ी जब्त कर कार्रवाई की जाएगी.