इंदौर: जूनी इंदौर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों ने 17 अगस्त की रात को पैदल जा रही महिला के साथ लूट की वारदात को अजांम दिया था. इसके बाद लगातार आरोपियों के फुटेज निकाले, जिसमें वह वारदात के बाद दिखे थे. पुलिस ने उनकी जानकारी निकाली और उन्हें दबोच लिया.
डीसीपी ऋषिकेश मीना की टीम ने ममता परानी के साथ हुई लूट के मामले में दो आरोपी मुकरम और साहिल को पकड़ा है. दोनों आरोपियों ने एक्टिवा से लूट की वारदात की थी. वह ममता परानी का पर्स लेकर भागे थे. जिसमें मोबाइल और 5 हजार रूपए रखे हुए थे. ममता सिंधी कॉलोनी में खरीदारी करने गई थी. इसके बाद वह यहां से पैदल अपने घर बैराठी कॉलोनी की तरफ आ रही थी. इसी दौरान आरोपी वारदात को अजांम देकर भागे थे.