डब्ल्यूपीएल नीलामी में सिमरन शेख सबसे महंगी खिलाड़ी

बेंगलुरु, 15 दिसंबर (वार्ता) महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 की रविवार को हुई मिनी नीलामी में लेग स्पिनर को सिमरन शेख को मुंबई इंडियंस ने दिन की सबसे बड़ी बोली लगाकर 1.90 करोड़ रूपये में खरीदा।

सिमरन का यह चयन उनकी टी-20 क्रिकेट में उनकी गेम-चेंजर की भूमिका को दर्शाता है। इसके अलावा मुंबई ने शानदार प्रदर्शन कर रही तमिलनाडु की 16 वर्षीय जी कमलिनी को 1.60 करोड़ रूपये में खरीदा । कमलिनी के लिए अनकैप्ड में सबसे बड़ी बोली लगी।

वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन को गुजरात जायंट्स ने 1.70 करोड़ रूपये में खरीदा। डॉटिन ने हाल ही में आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। विश्वकप में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ रन देकर चार विकेट लिये थे। इसके अलावा उन्होंने 167.3 की स्ट्राइक रेट से 82 रन भी बनाए थे।

नीलामी में प्रमुख भारतीय खिलाड़ी स्नेह राणा और पूनम यादव शुरुआती दौर में नहीं मिला खरीदार।

इस बीच, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्रेमा रावत को 1.2 करोड़ रूपये में और दिल्ली कैपिटल्स ने एन. चरानी को 55 लाख रूपये में खरीदा।

Next Post

भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को दिया 196 रनों का लक्ष्य

Sun Dec 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवी मुंबई 15 दिसंबर (वार्ता) स्मृति मंधाना (54) और जेमिमाह रॉड्रिग्स (73) रनों की तूफानी पारियों की मदद से भारतीय महिला टीम ने रविवार को पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की महिला टीम को जीत लिए 196 […]

You May Like