तालाब टुटने से किसानों की फसल हुई बर्बाद

नवभारत बालाघाट

तहसील परसवाड़ा अंतर्गत आने वाले वनांचल ग्राम नाटा में 24 जुलाई की सुबह तकरीबन 10:00 बजे एक 22 साल पुराने तालाब के टूट जाने से ग्राम के किसानों की फासले बर्बाद हो गई ।

घटना की सूचना ग्राम पंचायत नाटा के सरपंच कुंवर मरावी के द्वारा जनपद पंचायत परसवाड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश चौहान को दी गई ।  सूचना पाकर मौके पर निरिक्षण में पहुंचे मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश चौहान ने मौके का मुआयना किया जिसके  पश्चात उन्होंने राजस्व अमले  को सूचित करते हुए बर्बाद हुई फसलों के सर्वे कर पंचनामा बनाने व विभाग को प्रेषित करने के निर्देश दिए । इस दौरान जानकारी देते हुए सरपंच कुंवर मेंरावी ने बताया कि ग्राम नाटा के बैरियर टोला में 22 साल पुराना तालाब 24 जुलाई को लगातार हो रही बारिश के चलते टूट गया है तालाब के टूट जाने से नाटा के 10 से 12 किसानो की फैसले तबाह हो गई है उन्होंने बताया कि बीते दिनों से ही उपरोक्त तालाब पर स्थित मेड से पानी का रिसाव हो रहा था जिसके चलते 25 जुलाई की सुबह तेज बारिश होने से तालाब का पूरा पानी किसानों के द्वारा बोई हुई फसलों को बर्बाद करते हुए बह गया । बताया जा रहा है कि उक्त तालाब तीन हेक्टेयर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है जिससे करीब 20 एकड़ की भूमि की में बोई गई फसल बर्बाद हो गई है। ग्राम नाटा के किसानों ने शासन से बर्बाद हुई फसल के मुआवजे की मांग की है ।

Next Post

तिलहन, दलहन और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए भारत शासन से मिला बजट-चीफ साइंटिस्ट जेएनकेवीवी डॉ. शर्मा

Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email केवीके में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न     वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक हुई सम्पन्न   नवभारत बालाघाट   जिले के राणा हनुमान सिंह कृषि विज्ञान केन्द्र बड़गांव में बुधवार को वैज्ञानिक सलाहकार समिति की […]

You May Like