ड्राय-डे पर शराब बेचने निकले तस्कर पकड़ाए 

आरोपियों से हजारों की अवैध शराब जब्त

भोपाल, 3 अक्टूबर. गांधी जयंती पर ड्राय-डे होने के कारण शहर की शराब दुकानें बंद थी. ऐसे में अवैध शराब की तस्करी करने वाले तस्कर सक्रिय रहे. पुलिस ने अवैध शराब लेकर बेचने के लिए निकले कई तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से हजारों रुपये की शराब जब्त की है. सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं. जानकारी के अनुसार शाहजहांनाबाद पुलिस की एक टीम बाजपेयी नगर मल्टी में भ्रमण कर रही थी. इसी बीच सूचना मिली कि मल्टी के पीछे झुग्गीबस्ती इलाके में एक लड़का झोले में शराब रखकर बेचने की फिराक में घूम रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर संदेही युवक को हिरासत में लिया. तलाशी लेने पर झोले में रखी 19 क्वार्टर शराब जब्त हुई. पकड़े गए आरोपी का नाम आदिल उर्फ बच्चा निवासी ईदगाह हिल्स बताया गया है. इसी प्रकार पुलिस की दूसरी टीम ने प्रभुनगर इलाके से मुकेश बमनेरे (29) निवासी बाजपेयी नगर मल्टी शाहजहांनाबाद को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया. उसके पास से कुल 30 क्वार्टर शराब जब्त हुई है. शराब के साथ पकड़ाई महिला शाहपुरा पुलिस ने सरस्वती नगर से लक्ष्मीबाई को अवैध शराब के साथ पकड़ा. महिला से कुल 17 क्वार्टर शराब जब्त हुई है. इसी थाना पुलिस ने बारह नंबर झुग्गीबस्ती में मुकेश राठी से बीस क्वार्टर अवैध शराब जब्त की है. अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने भीमनगर में शाहरुख से 21 क्वार्टर शराब, पिपलानी पुलिस ने एसओएस रोड पर बबलू भलावी से 18 क्वार्टर, मिसरोद पुलिस ने कोरल वुड कालोनी के पास रत्नेश कुमार शर्मा से छह हजार रुपये कीमत की तीन बोतल अंग्रेजी शराब, निशातपुरा मेें पिया सौदा से 18 क्वार्टर और बैरागढ़ पुलिस ने दो नाबालिगों से 85 क्वार्टर अवैध शराब जब्त की है. इस दौरान एक युवक मौके से भागने में सफल रहा.

000000000

महिला से 10 हजार का गांजा बरामद भोपाल, 3 अक्टूबर. गांधी नगर पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर उसके पास अवैध रूप से रखा 10 हजार रुपये कीमत का गांजा जब्त किया है. आरोपिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि हाईस्कूल के पीछे गांधी नगर झुग्गीबस्ती में रहने वाली एक महिला अवैध रूप से गांजा बेचने का काम करती है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के घर की तलाशी ली तो अलमारी के अंदर छिपाकर रखा गया करीब एक किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. पकड़ी गई महिला का नाम चांदनी पत्नी शहजाद (30) बताया गया है. आरोपिया से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि उसे गांजा बेचने के लिए किसने उपलब्ध करवाया था.

Next Post

गोद से उछलकर सड़क पर गिरे मासूम बच्चे की मौत 

Thu Oct 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ईंटखेड़ी इलाके में रात साढ़े दस बजे हुआ हादसा भोपाल, 3 अक्टूबर. ईंटखेड़ी इलाके में बुधवार की रात मां की गोद से उछलकर सड़क पर गिरे डेढ़ साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. हादसे […]

You May Like