ईंटखेड़ी इलाके में रात साढ़े दस बजे हुआ हादसा
भोपाल, 3 अक्टूबर. ईंटखेड़ी इलाके में बुधवार की रात मां की गोद से उछलकर सड़क पर गिरे डेढ़ साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. हादसे के समय बच्चे के परिजन इलेक्ट्रिक आटो में बैठे हुए थे. वह रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहे थे. रास्ते में अचानक ही ब्रेकर पर आटो लहराया, तभी मां की गोद में बैठा बच्चा उछल कर सड़क पर जा गिरा. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार मूलत: रीवा निवासी हरिकेश अहिरवार यहां नवीबाग में रहते हैं और प्रायवेट काम करते हैं. बुधवार को वह पत्नी और डेढ़ साल के बच्चे विदित अहिरवार के साथ एक रिश्तेदार के यहां गए थे. रात करीब साढ़े दस बजे दोनों लोग इलेक्ट्रिक रिक्शे में बैठकर घर लौट रहे थे. बच्चा विदित अपनी मां की गोद में बैठा हुआ था. लांबाखेड़ा के पास अचानक ब्रेकर अथवा गड्ढे के पास रिक्शा लहराया तो मां की गोद में बैठा विदित फिसलकर सड़क पर जा गिरा. उसके सिर में गंभीर चोट आई थी. परिजन उसे इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. घटना के कारणों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
000000
ट्रेन से गिरकर घायल हुए अज्ञात युवक की मौत भोपाल, 3 अक्टूबर. निशातपुरा इलाके में एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है. पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह करीब दस बजे सूचना मिली कि देवकी नगर रेलवे पटरी के पास कोई व्यक्ति चलती ट्रेन से गिर गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके. उसकी उम्र करीब 35 वर्ष बताई गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को मर्चुरी में रखवा दिया है. मृतक की उम्र और हुलिये की जानकारी स्थानी थानों के अलावा जीआरपी के सभी थानों को नोट करवा दी गई है.