इंदौर. एमआईजी पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश सलमान उर्फ लाला की गैंग पर शिकंजा कसते हुए, उसकी गैंग के एक सदस्य को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
हाल ही में सलमान लाला गैंग के बदमाश सूरज राठौर, राम पिता संजय और आशुतोष गोखले को गिरफ्तार किया था. मगर सलमान लाला गैंग के चिन्हित बदमाशों पर नजर रखते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान अयोध्यापुरी कॉलोनी में एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया. पूछताछ में उसने गणेश पिता मायाराम कोगा उम्र 25, निवासी 213, नया बसेरा, छोटी खजरानी बताया. पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा बरामद जब्त की है.