
देवास, 21 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के देवास जिले के सतवास थाना क्षेत्र में आज एक ट्रक और कार की भिडंत में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले में सतवास-पुनासा के बीच बाईजगवाड़ा मार्ग पर ट्रक और कार की भिडंत में एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए सतवास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ जाँच के बाद चिकित्सकों तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक कमलेश कुमावत और संतोष वास्केल इंदौर के निवासी बताए गए हैं। मृतका की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।