नवी मुंबई 15 दिसंबर (वार्ता) स्मृति मंधाना (54) और जेमिमाह रॉड्रिग्स (73) रनों की तूफानी पारियों की मदद से भारतीय महिला टीम ने रविवार को पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की महिला टीम को जीत लिए 196 रनों का लक्ष्य दिया।
आज यहां टॉस जीतकर वेस्टइंडीज की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम की उमा छेत्री और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिय (50) रन जोड़े। सातवें ओवर में करिश्मा रामहैरक ने उमा छेत्री (24) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। 14वें ओवर में रामहैरक ने स्मृति मंधाना (54) को भी आउट कर पवेलियन भेज दिया। हालांकि इस दौरान जेमिमाह रॉड्रिग्स एक छोर थामे खड़ी तेजी से साथ रन बटोरती रही। ऋचा घोष (20) रन बनाकर आउट हुई। कप्तान हरमनप्रीत कौर (13) रन बनाकर नाबाद रही। जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 34 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के लगाते हुए (73)रनों की पारी खेली। भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 195 रनों का स्कोर खड़ा किया।
वेस्टइंडीज की ओर से करिश्मा रामहैरक ने दो विकेट लिये। डिएंड्रा डॉटिन ने एक बल्लेबाज को आउट किया।