इंदरगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर बताया है कि बीती रात करीब 12:45 बजे मैं घर के एक कमरे में सोई हुई थी और कमरे के बाहर गेट पर कूलर लगा हुआ था इसलिए कमरे का दरवाजा खोला हुआ था। रात करीब 2 से 3 बजे के बीच किसी व्यक्ति द्वारा पैरों की तरफ से छुआ। मैंने आंख खोल कर देखा तो मेरे बगल में चेहरे पर कपड़ा बांधकर एक अज्ञात व्यक्ति लेटा हुआ था। वह कुछ कह पाती उससे पहले ही उसे अज्ञात व्यक्ति ने उसके मुंह कसकर बंद कर दिया और एक चाकू निकाल कर उसके पेट पर अड़ा दिया और गाली गलौज करते हुए बोला कि चुपचाप लेटी रहो। चाकू पेट पर लगे होने के कारण मैं चुप रही। इसके बाद उस अज्ञात व्यक्ति ने उसका सिर पकड़कर पलंग पर दे मारा और उसके सारे कपड़े उतार कर उसके साथ गलत काम किया। उस दौरान वह उसकी मारपीट भी करता रहा। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि जब उसने शोर मचाने का प्रयास किया तो आरोपी व्यक्ति ने उसके मुंह में उसका दुपट्टा ठूसकर उसको चुप कर दिया और बोला कि चुप रहो चिल्लाना मत अगर चिल्लाई तो तुम्हें जान से खत्म कर दूंगा। लेकिन मौका पाकर उसने किसी तरह अपने आप को उसे छुड़ाकर उसके चेहरे पर बंधा कपड़ा हटाकर शोर मचाना शुरू कर दिया शोर होते ही आरोपी वहां से भाग निकला।
थाना प्रभारी ने जांच कर कार्रवाई की कही बात
इंदरगंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा का कहना है कि एक पीड़ित ने अपने परिजनों के साथ थाना आकर शिकायत दर्ज कराई है कि घर में घुसकर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकू की दम पर मारपीट कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात की है। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।