केन्या में मंकीपॉक्स के दो नए मामलों की पुष्टि

नैरोबी, 25 सितंबर (वार्ता) केन्या में दो नये मंकीपॉक्स के मामले सामने आये हैं, जिससे कुल मिलाकर मामले की संख्या बढ़कर सात हो गई।

केन्या के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार इस मामले की पुष्टि की और बताया कि देश ने वायरस के बड़े पैमाने पर प्रसार को रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय में कैबिनेट सचिव डेबोरा बारासा ने कहा कि दो नए मामले दक्षिण-पूर्वी केन्या के मकुनी काउंटी और तंजानिया की सीमा से लगे काजियाडो काउंटी में पाए गए।

श्री बारासा ने कहा, “पुष्टि किए गए मामलों में किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है। पहले पांच मामलों के 61 संपर्कों का पता लगाया गया, उन्हें सूचीबद्ध किया गया और उनकी निगरानी की गई। संपर्कों में से केवल एक का परीक्षण सकारात्मक आया।”

उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने प्रकोप के बाद से 25 प्रवेश बिंदुओं पर दस लाख से अधिक यात्रियों की जांच की है।

श्री बारासा के अनुसार, केन्या ने 28 काउंटियों से मंकीपॉक्स के लिए 190 नमूनों का परीक्षण किया है, जिनमें से सात सकारात्मक परीक्षण कर चुके हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 14 अगस्त को मंकीपॉक्स को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया और समन्वित वैश्विक प्रतिक्रिया का आह्वान किया।

 

Next Post

गुजरात में ध्वस्त कानून व्यवस्था पर मोदी की हैरान करने वाली चुप्पी : कांग्रेस

Wed Sep 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 25 सितम्बर (वार्ता) कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि गुजरात में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और महिलाओं के साथ आये दिन यौन शोषण तथा दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं जिससे साफ होता है […]

You May Like

मनोरंजन