भोपाल, (वार्ता) मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता डॉ मोहन यादव ने आज विधायक दल के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी का गठन कर दिया।
विधायक दल कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार उप नेता श्री आेमप्रकाश धुर्वे और मुख्य सचेतक श्री कैलाश विजयवर्गीय हैं। इसके अलावा सागर से वरिष्ठ विधायक श्री शैलेंद्र जैन को महामंत्री नियुक्त किया गया है। श्रीमती रीति पाठक और श्री रामेश्वर शर्मा सचेतक की भूमिका में रहेंगे। कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी हेमंत विजय खंडेलवाल निभाएंगे। मंत्री के रूप में हरिशंकर खटीक और संजय पाठक कार्य करेंगे।
वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव, जयंत मलैया, नागेंद्र सिंह नागौद, डाॅ सीतासरन शर्मा, भूपेंद्र सिंह, अजय विश्नोई और ओमप्रकाश सखलेचा समेत 16 विधायकों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।