चेन स्नेचिंग व नकबजनी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी पर 18 से ज्यादा अपराध हैं, दर्ज
इंदौर: भंवरकुंआ पुलिस ने दो जिलों में अपराधिक घटनाक्रम को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपी पर 18 से ज्यादा अपराध हैं, दर्ज आरोपियों ने पिछले दिनों एक वृद्ध महिला की चेन व बिलावली तालाब क्षेत्र के एक फार्म हाउस में लुट की घटना को अंजाम दिया था.डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि पिछले दिनों भंवरकुंआ थाना क्षेत्र में वृद्ध महिला के साथ हुई चेन झपटा मार कर चेने छीनने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो सोने की चेन बरामद कर ली है. आरोपी ने इसी थाना क्षेत्र में स्थित एक फार्म हाउस में लुट की घटना को भी अंजाम दिया था.

अपराधी का रिकार्ड खंगाला तो उस पर 18 अपराध दर्ज होने की जानकारी सामने आई है. आरोपी अजय उर्फ कमल मालवी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो सोने की चैन भी बरामद की गई है. आरोपी आदतन अपराधी हैं, उसके खिलाफ पहले से 18 से ज्यादा अपराधिक प्रकरण दर्ज है. आरोपी से और भी अपराधों के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है. उससे पुछताछ की जा रही है.

Next Post

400 सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर पकड़ाई जेवर चोरी करने वाली गैंग

Thu Aug 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चोर गिरोह का पर्दाफाश 10 लाख के जेवर जब्त इंदौर: सराफा पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उनके कब्जे से 10 लाख के सोने चांदी के जेवरात जब्त किए है. पुलिस को आरोपियों से और […]

You May Like