नवभारत न्यूज़
मनासा हाल ही के विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर काँग्रेस के कार्यकताओं मे आपसी मन मुटाव चल रहे थे। तो काँग्रेस से चुनाव लडने वालो मे पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा,मंगेश संघई का नाम काँग्रेस पैनल मे प्रमुखता से चल रहा था। वही आखरी दौर मे काँग्रेस पैनल मे दो ही नाम रह गये थे। जिसमे पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा व युवा नेता मंगेश संघई । ऐसे मे पहले से ही क्षैत्र मे नरेन्द्र नाहटा का काँग्रेस के उम्मीदवार को लेकर आमजन आशवस्त थे। तो काँग्रेस हाईकमान ने भी अंतिम दौर मे पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा को फिर से मनासा विधानसभा चुनाव में काँग्रेस उम्मीदवार बनाया। जिसको लेकर काँग्रेस के ही युवा नेता मंगेश संघई के साथ काँग्रेस कार्यकताओं ने चुनाव आचार संहिता में नाहटा का विजय मंगलम रिसोर्ट पर पुतला दहन किया गया। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने कुकडेश्वर ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष कैलाश पिता लक्षमीनाराण राठौर तलाऊ व औमप्रकाश पिता हीरालाल मोची मनासा, नरेन्द्र पिता वरर्दीचनद्र सुतार भाटखेड़ी पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन करने व बिना अनुमति के पुतला दहन करने पर धारा 188 में एफआईआर दर्ज की गयी है। वही पुलिस की जानकारी अनुसार ब्लॉक अध्यक्ष मंगल पाटीदार ने उस दिन सिर्फ़ काँग्रेस की मिटिंग की अनुमति ली थी ।और बैठक से पहले ही कार्यकर्ताऔ ने काँग्रेस के ही पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा का पुतला फुक दिया। और प्रशासन व चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर काँग्रेस के नेताओं पर धारा 188 मे एफआईआर दर्ज कर दी थी ।जिस पर न्यायालय मे तीनो काँग्रेस नेताओं को फिलहाल जमानत मिल गयी है जिसमे आगे सजा का प्रावधान भी है।