नवभारत न्यूज
दमोह. कुंडलपुर मार्ग पर निर्माणाधीन प्रवेश द्वार का ऊपर का हिस्सा शुक्रवार दोपहर अचानक से गिर गया और तीन मजदूर मलवे में दब गए.शुक्रवार दोपहर हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी के हालात बन गए और अन्य मजदूरों ने स्थानीय लोगों की मदद से मलवे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए जहां उनका इलाज चल रहा है. गनीमत यह रही कि मजदूरों को गंभीर चोटें नहीं आई हैं.
जानकारी के अनुसार दमोह-कटनी स्टेट हाइवे पर समन्ना तिराहे पर प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जागेश्वर धाम बांदकपुर और तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर मंदिर जाने के लिए प्रवेश द्वार का निर्माण चल रहा है. शुक्रवार दोपहर
नवनिर्मित स्वागत द्वार में बीम ढलाई का काम चल रहा था, इसी दौरान बीम का हिस्सा धराशाई हो गया और नीचे काम कर रहे तीन मजदूरों के ऊपर पूरा मलवा आकर गिरा और वह उसमें दब गए. घायलों में
शिवचरण पिता खज्जू आदिवासी 35 वर्ष निवासी बमनोदा,
अनिकेत पिता परमलाल पटेल 22 निवासी धुवातला और राघवेंद्र पिता रज्जू सिंह 35 निवासी खजूरा बालाकोट घायल हो गए.जैसे ही हादसा हुआ, स्थानीय लोग भी घटना स्थल पहुंचे और तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और घायलों के परिजनों को जानकारी दी गई. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है पुलिस ने घायलों के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.