चोर गिरोह का पर्दाफाश
10 लाख के जेवर जब्त
इंदौर: सराफा पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उनके कब्जे से 10 लाख के सोने चांदी के जेवरात जब्त किए है. पुलिस को आरोपियों से और भी चोरी की वारदातों के खुलासे का उम्मीद है.पुलिस उपायुक्त जोन 4 ऋषिकेश मीणा ने बताया कि 24 जुलाई को छोटा सराफा के व्यापारी मोहनलाल सोनी ने थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज की थी कि मेरी दुकान से दो अज्ञात महिलाओँ ने 9 जोड़ी सोने के टॉप्स चोरी कर ले गई. पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए तकरीबन 400 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए आरोपियों महिलाओं को मुखबिर से मदद व सायबर सेल की तकनीक से टीकमगढ़ के ग्राम तिलवारन में होना बताया गया.
इस पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर एक टीम वहा पहुंची. टीकमगढ़ के हाल सिद्ध नगर रेलवे स्टेशन के पास राय साहब की कॉलोनी में रहने वाली 32 वर्षीय विमला पति विक्रम यादव के साथ 30 साल की रूबि पति विजय यादव को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों महिलाओ ने अपने जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने दोनों महिलाओं के कब्जे से तकरीबन 10 लाख 39 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया .