2 किलो गॉजा के साथ मोटरसाइकिल जप्त

सासन पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही, आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली:सासन चौकी पुलिस ने छत्तीसगढ़ प्रांत से गॉजा लेकर बेचने आ रहे एक तस्कर को कन्वेयर रोड काम गांव में घेराबंदी कर मोटरसाइकिल की तलाशी लेते हुये 2 किलो गॉजा बरामद कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई सासन चौकी पुलिस प्रभारी संदीप नामदेव ने निवेदिता गुप्ता एसपी निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा एएसपी, पुन्नू सिंह परस्ते सीएसपी के मार्गदर्शन में करते हुये सफलता हासिल की है।

सासन चौकी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि आज ग्राम सिद्धीकला का अरविन्द कुमार शाह अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक यूपी 64 एई/5185 से मादक पदार्थ गांजा लेकर छत्तीसगढ़ तरफ से ग्राम काम तरफ आने वाला है। जिसको घेराबंदी करके पकड़ा जा सकता है। सासन पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ग्राम काम कन्वेयर रोड से आरोपी अरविन्द शाह पिता स्व. रामसजीवन उम्र 26 वर्ष निवासी सिद्धीकला को घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा मोटरसाईकिल को चेक करने पर मोटरसाईकिल की डिग्गी में 2 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद होने पर गांजा व उक्त मोटरसाईकिल को जप्त कर आरोपी अरविन्द शाह के विरूद्ध धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। जहां न्यायालय द्वारा आरोपी को जिला जेल पचौर में निरुद्ध करने का आदेश दिया गया। उक्त कार्रवाई में उनि संदीप नामदेव, सउनि संतोष साकेत , प्रआर संतोष साकेत, आर राजकुमार शाक्य, जितेन्द्र मुनेन्द्र, लल्लू का सराहनीय योगदान रहा है।

Next Post

ऊर्जाधानी का तापमान पहुंचा 45 के करीब

Tue May 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्रामीण अंचलों में गर्मी से हाल बेहाल, इस सीजन का आज टूट सकता है रिकार्ड सिंगरौली :ऊर्जाधानी में सूर्य देवता पिछले 20 दिनों से आग की तरह गोले बरसा रहे हैं। प्रचंड गर्मी में लोगों का हाल […]

You May Like